आपकी बेटी को भी मिलेंगे ₹50 हजार! जानें क्या है मुख्यमंत्री राजश्री योजना, एलिजिबिलिटी, ऐसे करें अप्लाई

केंद्र और राज्य सरकारें बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लगातार योजनाएं चला रही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के इसी प्रयास में राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत बेटी के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक विभिन्न चरणों में 50 हजार रुपये दी जा रही है.

Mukhyamantri Rajshri Yojana Image Credit: @AI/Money9live

Mukhyamantri Rajshri Yojana: केंद्र सरकार से लेकर विभिन्न राज्य सरकारें लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही हैं. कहीं लाभार्थी को सीधे बैंक खाते में वित्तीय सहायता दी जाती है, तो कहीं जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. उदाहरण के लिए, बिहार में लड़कियों को स्कूल जाने के लिए मुफ्त साइकिल दी जाती है और स्नातक पूरा करने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.

इसी क्रम में राजस्थान सरकार भी एक विशेष योजना चला रही है, जिसे मुख्यमंत्री राजश्री योजना कहा जाता है. इस योजना के तहत पात्र लड़कियों को उनके जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक के महत्वपूर्ण पड़ावों पर कुल छह किस्तों में लगभग 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.

क्या है मुख्यमंत्री राजश्री योजना?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान सरकार द्वारा 1 जून 2016 को शुरू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना का लाभ राज्य की उन सभी लड़कियों को प्रदान किया जाता है जो 1 जून 2016 के बाद जन्मी हैं. योजना के प्रमुख उद्देश्य हैं लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना, लड़कियों के स्वास्थ्य एवं सामाजिक स्थिति में सुधार करना, समाज में लड़कियों के प्रति सकारात्मक मानसिकता को प्रोत्साहित करना और लिंग भेदभाव को दूर करना. यानी कुल मिलाकर देखें तो इस योजना के माध्यम से सरकार लड़कियों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना चाहती है.

यह भी पढ़ें: EMI और लोन से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके, कर्ज से मिल सकती है मुक्ति

6 किस्तों में ₹50000

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है. जन्म के समय 2500 रुपये, टीकाकरण पूरा होने के 1 वर्ष बाद 2500 रुपये, पहली कक्षा में प्रवेश पर 4000 रुपये, छठी कक्षा में प्रवेश पर 5000 रुपये, दसवीं कक्षा में प्रवेश पर 11,000 रुपये और 12वीं कक्षा में प्रवेश पर 25,000 रुपये की राशि दी जाती है. इस तरह से 6 किस्तों में लड़कियों को 50 हजार रुपये दी जाती है.

किसे मिलता है इस योजना का लाभ

इन सभी शर्तों को पूरा करने पर ही योजना के लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं.

इन डॉक्यूमेंट का होना जरूरी

इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की और माता-पिता के पास ये खास डॉक्यूमेंट होना जरूरी है.

इन सभी दस्तावेजों को पूरा करके ही योजना के विभिन्न चरणों में वित्तीय लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

कैसे करें अप्लाई?