म्यूचुअल फंड SIP या सुकन्या समृद्धि योजना, 5 हजार के निवेश से किसमें मिलेगा बेहतर रिटर्न?
अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए म्यूचुअल फंड की SIP और सुकन्या समृद्धि योजना दोनों ही अच्छे विकल्प हैं. म्यूचुअल फंड SIP में बाजार आधारित रिटर्न मिलता है, जबकि सुकन्या समृद्धि योजना एक सुरक्षित निवेश विकल्प है.

अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए सही निवेश योजना का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण है. म्यूचुअल फंड की SIP और सुकन्या समृद्धि योजना दोनों ही निवेश के लोकप्रिय विकल्प हैं, लेकिन कौन सा विकल्प बेहतर रिटर्न देगा? आइए जानते हैं इन योजनाओं के फायदे और सीमाओं के बारे में ताकि अपनी जरूरतों और जोखिम क्षमता के अनुसार आप सही फैसला ले सकें.
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे
सुकन्या समृद्धि योजना खासतौर पर बेटियों के लिए बनाई गई है. इस स्कीम में निवेश पर 8.2% का निश्चित ब्याज मिलता है. इसमें तीन तरह से टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं, क्योंकि यह EEE कैटेगरी में आती है. हालांकि, इस योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है और पैसा 21 साल बाद ही मिलता है.उदाहरण:
- निवेश: ₹5,000 प्रति माह
- कुल निवेश अवधि: 15 साल
- कुल निवेश: ₹9,00,000
- ब्याज दर: 8.2% वार्षिक
- मैच्योरिटी अवधि: 21 साल
कैसे काम करता है:
- कुल राशि: ₹27,71,031
- आप 15 साल तक ₹5,000 प्रति माह निवेश करते हैं.
- इसके बाद अगले 6 साल तक यह राशि लॉक रहती है (कुल 21 साल).
- कुल रिटर्न: ₹27,71,031
- ब्याज: ₹18,71,031
म्यूचुअल फंड SIP के फायदे
SIP एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है, जिसमें निवेशक को मार्केट के प्रदर्शन के आधार पर रिटर्न मिलता है. इसमें कोई उम्र सीमा नहीं है और निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. SIP में उच्च रिटर्न की संभावना होती है, जिसमें औसतन 12% तक रिटर्न मिल सकता है.उदाहरण:
- निवेश: ₹5,000 प्रति माह
- कुल निवेश अवधि: 15 साल
- कुल निवेश: ₹9,00,000
- औसत अनुमानित रिटर्न: 12% वार्षिक
कैसे काम करता है:
- कुल राशि: ₹25,22,880
- आप 15 साल तक ₹5,000 प्रति माह निवेश करते हैं.
- 12% वार्षिक रिटर्न पर, 15 साल में आपकी निवेशित राशि पर ब्याज बढ़ता है.
- कुल रिटर्न: ₹25,22,880
- ब्याज: ₹16,22,880
कौन सा विकल्प है बेहतर?
अगर आप सुरक्षित और टैक्स फ्री रिटर्न चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर विकल्प हो सकती है. वहीं, अगर आप अधिक जोखिम लेकर ज्यादा रिटर्न कमाने के इच्छुक हैं तो SIP बेहतर साबित हो सकती है. आपकी निवेश प्राथमिकताओं और समय सीमा के अनुसार, दोनों ही योजनाएं लाभकारी हो सकती हैं.
दोनों योजनाओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस वीडियो को देखें-
डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. किसी भी निवेश से पहले स्वयं रिसर्च करें और अपने वित्तीय सलाहकार से चर्चा अवश्य करें. म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन हैं.
Latest Stories

EPF Partial Withdrawal: रिटायरमेंट का इंतजार क्यों? इन कामों के लिए ईपीएफ से अभी निकालें पैसा; जानें नियम

ITR फाइल करने से पहले करें यह जरूरी काम, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स विभाग से नोटिस

RBI New Rule:फ्लोटिंग रेट होम लोन के प्रीपेमेंट पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, फैसला अगले वर्ष 1 जनवरी से लागू
