PAN Card 2.0 बन जाएगा आपकी मास्टर चाबी, हर सरकारी सेवा होगी इसके अंडर !
PAN 2.O का नया अपडेट वर्जन ऑल-इन-वन सर्विस बन गया है. इसके जरिए कॉमन जानकारी और दस्तावेजों को आसानी से खोजा जा सकता है. साथ ही केंद्र और राज्य स्तर के सभी विभागों में यह इंटीग्रेटेड सिस्टम व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए बड़ी राहत देगा.

जब से सरकार ने पैन कार्ड (PAN Card) को अपडेट कर उसका नया वर्जन लॉन्च किया है, यह काफी चर्चा में आ गया है. अपडेटेड वर्जन का ऑल-इन-वन सर्विस एक मास्टर चाबी की तरह काम कर रही है. एक कॉमन पहचान नंबर का काफी लंबे समय से इंतजार था, क्योंकि आज के डिजिटल युग में लोगों के पास कई प्रकार के रजिस्ट्रेशन नंबर हैं, जैसे PAN, GSTIN, EPFO का नंबर जिनका अलग-अलग नंबर होता है. इन पर हमेशा ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसके लिए एक कॉमन पहचान नंबर की आवश्यकता थी. ऐसे में PAN 2.O नया समाधान बन गया है.
कॉमन आइडेंटिफिकेशन बन जाएगा
पैन 2.0 के नए संस्करण को अपग्रेडेड तरीके से बनाया गया है, जो बिजनेस के लिए एक कॉमन कार्ड के रूप में काम करेगा. आज के डिजिटल युग में किसी बिजनेसमैन के पास कई तरह के पहचान पत्र रखने की आवश्यकता होती है, जैसे PAN कार्ड, TIN, GSTIN, CIN, EPFO नंबर. ऐसे में पैन 2.0 इन सभी का काम अकेले ही कर देगा. इसका मतलब है कि हर काम के लिए अलग-अलग कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी.
क्या सुविधाएं देगा?
जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में पैन 2.0 एक यूनिवर्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर बन जाएगा. यह कई सेवाओं के लिए आवश्यक अलग-अलग कार्डों को खत्म करेगा. इससे टैक्स पेयर्स और बिजनेस मैन को लाभ मिलेगा. पैन जीएसटी फाइलिंग, कॉर्पोरेट रजिस्ट्रेशन और टैक्स से संबंधित कई प्रकार की सेवाओं में एक प्रमुख आईडी कार्ड की भूमिका निभाएगा. साथ ही यह व्यवसाय में टैक्स कटौती और TAN (टैक्स डिडक्शन एंड कलेक्शन अकाउंट नंबर) जैसे पहचान पत्रों की मांग को खत्म करके इन सेवाओं को और सरल बनाएगा.
और क्या मिलेगा लाभ?
पैन 2.0 के जरिए कॉमन जानकारी और दस्तावेजों को आसानी से खोजा जा सकता है. केंद्र और राज्य स्तर के सभी विभागों में यह इंटीग्रेटेड सिस्टम व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए बड़ी राहत देगा. यह जीएसटी, कंपनी रजिस्ट्रेशन और इनकम टैक्स को एक साथ जोड़ेगा. इसके जरिए बार-बार कॉमन दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.
इन बातों का भी रखे ध्यान
अगर आपने पैन कार्ड भरते समय कोई छोटी सी गलती भी कर दी, तो सारी जानकारी गलत हो जाएगी. गलत जानकारी होने की वजह से आपके लेन-देन में रुकावट आ सकती है. साथ ही गलत जानकारी की वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि इनकम टैक्स नोटिस मिलना या बैंक खाता ब्लॉक हो जाना.
इसे भी पढ़ें- SBI कार्ड पर मिलेगा बंपर कैशबैक, फ्यूल से लेकर शॉपिंग तक पर जोरदार ऑफर
Latest Stories

इन 5 तरीकों से कर सकते हैं SBI क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, जानें प्रॉसेस

इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ज्यादा पैसा, पेंशन विभाग ने किया बड़ा ऐलान

12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री: अब घर खरीदें या रेंट पर रहे- जानें पूरा कैलकुलेशन
