अब बिना परेशानी के ट्रांसफर करें अपना PF का पैसा, EPFO ने लागू किए नए नियम
EPFO ने PF ट्रांसफर प्रक्रिया को आसान और ट्रांसफर बना दिया है. अब कर्मचारी अपने पुराने नियोक्ता का PF बैलेंस सीधे नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. Annexure K दस्तावेज अब EPFO मेम्बर पोर्टल से PDF में डाउनलोड किया जा सकता है. नए नियम से कर्मचारी ट्रांसफर की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
EPFO PF Transfer: अगर आपने हाल ही में नौकरी बदली है और PF का पैसा ट्रांसफर करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF ट्रांसफर प्रक्रिया को और सरल बना दिया है. अब कर्मचारी अपने पुराने नियोक्ता के PF बैलेंस को सीधे अपने नए नियोक्ता के अपडेटेड अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. पहले यह प्रक्रिया जटिल होती थी और कर्मचारियों को परेशानी होती थी. नए नियम के बाद यह अनुभव अब सहज और पारदर्शी हो जाएगा.
PF ट्रांसफर नियम में बदलाव
18 सितंबर को लेबर मिनिस्ट्री ने नए PF नियम लागू किए. अब Annexure K डाक्यूमेंट सीधे EPFO मेम्बर पोर्टल से PDF में डाउनलोड किया जा सकता है. पहले यह केवल PF ऑफिस के बीच उपलब्ध होता था और कर्मचारी को अनुरोध करना पड़ता था. नए नियम से ट्रांसफर प्रक्रिया ट्रांसफर होगी और कर्मचारी अपने PF ट्रांसफर की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे.
Annexure K क्या है
Annexure K EPFO द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. यह नौकरी बदलने पर PF बैलेंस और पेंशन सर्विस को नए अकाउंट में ट्रांसफर करने में मदद करता है. इसमें कर्मचारी की जानकारी, PF बैलेंस और ब्याज, सर्विस का पूरा हिस्ट्री, जॉइनिंग और एग्जिट डेट्स शामिल होती हैं. यह डॉक्यूमेंट नए PF अकाउंट में ट्रांसफर के लिए आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- क्या दिवाली से पहले बढ़ जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी? जानें- कब और कितना बढ़ सकता है DA
Annexure K कैसे डाउनलोड करें
Annexure K EPFO मेम्बर पोर्टल से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. सबसे पहले पोर्टल में लॉगिन करें. इसके बाद ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर Track Claim Status विकल्प चुनें. वहां Download Annexure K का विकल्प मिलेगा. इसे डाउनलोड करके भविष्य में अपने रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रखें.
Annexure K को कैसे एक्सेस करें
Annexure K को आप EPFO मेम्बर पोर्टल से ऑनलाइन एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें
- अपने डिटेल के साथ EPFO मेम्बर पोर्टल में लॉगिन करें
- ऑनलाइन सर्विसेज (Online Services) सेक्शन पर जाएं
- ट्रैक क्लेम स्टेटस (Track Claim Status) विकल्प चुनें
- उपलब्ध विकल्पों में से डाउनलोड Annexure K (Download Annexure K) पर क्लिक करें
- आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी, इसे भविष्य में उपयोग के लिए सेव कर लें