पंजाब नेशनल बैंक ने FD के ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, एक के अलावा सभी अवधियों के घटे रेट
हाल में यस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इक्विटास और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया था. अब पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने तमाम अवधि वाले एफडी रेट को चेंज कर दिया है. देखें नया दर.

Punjab National Bank New FD rate: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दर में बड़ा बदलाव किया है. हाल में यस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इक्विटास और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे बैंकों ने अपनी दरों को बदला है जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने इंटरेस्ट रेट को कम किया है. पीएनबी ने 3 करोड़ रुपये से कम बैलेंस पर चुनिंदा अवधियों पर एफडी ब्याज दरों में कटौती की है.
क्या है नया एफडी ब्याज दर?
बदलाव के बाद, पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए 3.50 फीसदी से 7.10 फीसदी के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर प्रदान करता है. 390 दिनों की अवधि पर 7.10 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर दी जाती है. इससे पहले बैंक 400 दिनों की एफडी अवधि पर 7.25 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा था. बैंक ने कई अवधियों के लिए अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में बदलाव किया है. 300 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 7.05 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दी गई है. वहीं 303 दिन की अवधि के लिए अब 7.00 फीसदी से घटाकर 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा.
2 साल से अधिक और 3 साल तक की अवधि वाले डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 7 फीसदी से घटाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है. 1204 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 6.40 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है. 5 साल से ज्यादा और 1894 दिन तक की अवधि वाले डिपॉजिट्स पर अब 6.50 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी गई है. हालांकि, बैंक ने ब्याज दर को केवल घटाया ही नहीं है, पीएनबी ने 1895 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. इसे 5.85 फीसदी से बढ़ाकर 6.35 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 1896 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए ब्याज दर को 6.50 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है.
सीनियर और सुपर सिटीजन के लिए क्या है ब्याज दर?
60 साल से अधिक साल और 80 साल से कम उम्र वाले सीनियर सिटीजन को 3 करोड़ रुपये से कम की घरेलू डिपॉजिट पर 5 साल तक की अवधि के लिए लागू कार्ड दरों पर 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी. वहीं 5 साल से अधिक की अवधि के लिए 80 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी. सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 4 फीसदी से 7.60 फीसदी तक की ब्याज दरें प्रदान करता है. वहीं 80 साल से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर सिटीजन को सभी मैच्योरिटी बकेट में लागू कार्ड दर को 80 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी.
Latest Stories

आधार कार्ड पर लिखा पता कैसे होगा चेंज? जानें घर बैठे ऑनलाइन अपडेट की पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

बैंक अकाउंट एक्टिव रखने के लिए KYC अपडेट जरूरी, RBI ने दिए निर्देश, इसी महीने है आखिरी तारीख

ITR Filing 2025: डेडलाइन में बचे सिर्फ 3 दिन, फाइलिंग से पहले इन जरूरी टिप्स पर डालें नजर
