
आरबीआई का UDGAM पोर्टल: अपने भूले हुए बैंक डिपॉजिट ऐसे करें चेक और क्लेम
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके नाम पर कहीं BANK में हजारों-लाखों रुपये पड़े हो सकते हैं और आपको इसकी खबर तक न हो? RBI ने अब ऐसा पैसा वापस पाने के लिए Special awareness Campaign (अक्टूबर- दिसंबर 2025) शुरू किया है..कैसे जांचें अपने पुराने बैंक अकाउंट और Unclaimed Deposits, UDGAM पोर्टल का सही इस्तेमाल, कौन से दस्तावेज जरूरी हैं पैसा क्लेम करने के लिए, ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में भी कैसे मिलेगा पैसा, Miss ना करें! हो सकता है आपका या आपके परिवार का भूला हुआ पैसा आपकी ज़रूरतें पूरी करने में मदद कर दे.. अभी UDGAM पोर्टल पर जाकर चेक करें: udgam.rbi.org.in… देखें पूरी वीडियो – one seo heading in english