
अब FD में नहीं फंसेगा पैसा: एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम का ऐसे उठाएं फायदा
अक्सर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका पैसा लंबे समय तक बैंक में फंसा रहेगा और लॉक-इन पीरियड से पहले निकालने पर भारी पेनॉल्टी लग सकती है. लेकिन एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम में ऐसा नहीं है. इस स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहक किसी भी समय अपना पैसा निकाल सकते हैं और उन्हें कोई पेनॉल्टी नहीं चुकानी पड़ती. यह स्कीम खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपनी राशि पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना चाहते हैं. . इस एफडी में आप छोटी या बड़ी रकम दोनों निवेश कर सकते हैं और ब्याज दरें भी आकर्षक हैं. यह स्कीम लचीलापन और सुरक्षा दोनों प्रदान करती है. निवेशक अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार रकम जमा कर सकते हैं और बिना किसी बाधा के निकासी कर सकते हैं. कुल मिलाकर, यह स्कीम पारंपरिक एफडी से कहीं अधिक सुविधाजनक और निवेशक के अनुकूल है. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.
More Videos

मिडिल क्लास की आर्थिक चुनौतियां और निवेश के सही रास्ते: जानें मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर सौरभ मुखर्जी की सलाह

FY26: टैक्स कलेक्शन बढ़ा, लेकिन कहां अटक गया Income Tax का Refund?

Corporate FD: बैंक FD से ज्यादा रिटर्न दे रही हैं ये कंपनियां, जान लीजिए कितना होगा फायदा
