Telecom News 2025: BSNL का नया कदम: पोस्ट ऑफिस से बढ़ेगा नेटवर्क, Jio-Airtel को मिलेगी टक्कर?

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL खुद को प्राइवेट कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vodafone Idea के साथ कंपटीशन में बनाए रखने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. कंपनी इस साल अपने 4G और 5G नेटवर्क को लॉन्च करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. BSNL का लक्ष्य है कि नए जमाने की हाई-स्पीड सर्विस देकर कस्टमर्स को बेहतर ऑप्शन मिले और कंपनी का मार्केट शेयर फिर से मजबूत हो. इसी स्ट्रैटजी के तहत अब BSNL ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए भारतीय डाक विभाग के साथ साझेदारी की है. इसके तहत देशभर के पोस्ट ऑफिस BSNL की सेवाओं को प्रमोट और उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएंगे. जानकारों का मानना है कि यह कदम ग्रामीण और छोटे शहरों में BSNL को नया ग्राहक आधार बनाने में मदद कर सकता है. सवाल यह है कि क्या इस रणनीति से BSNL अपने यूजर्स बढ़ा पाएगी और क्या निजी कंपनियों को असली प्रतिस्पर्धा मिलेगी? आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से.