
EPFO कर्मचारियों को अब PF बैलेंस चेक करना हुआ आसान, जानें ये अपडेट
अगर आपका भी PF का पैसा कटता है लेकिन मैसेज नहीं आता है, तो अब ये परेशानी अब खत्म होने वाली है. दरअसल EPFO ने देश के करोड़ों ईपीएफओ धारकों के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का यूज करके यूजर एक क्लिक में अपने EPFO पासबुक की सारी जानकारी ले सकेगा. EPFO ने अपने अपने करोड़ों यूजर्स की परेशानी को समझते हुए पासबुक लाइट नाम से एक फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए एक क्लिक में EPF बैलेंस चेक कर सकेंगे. इस फीचर के इस्तेमाल के बाद पीएफ का बैलेंस चेक करना काफी आसान हो जाएगा. पासबुक लाइट एक ऐसा इंटरफेस है, जो EPFO की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बिना किसी दूसरी लॉगिन प्रक्रिया के सीधे अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं. इससे पहले पीएफ धारकों को UAN, पासवर्ड और कैप्चा भरना पड़ता था, लेकिन अब ये प्रक्रिया काफी आसान कर दी गई है. अब बस यूजर को अपना UAN नंबर और OTP डालना होता है.
More Videos

Corporate FD: बैंक FD से ज्यादा रिटर्न दे रही हैं ये कंपनियां, जान लीजिए कितना होगा फायदा

Telecom News 2025: BSNL का नया कदम: पोस्ट ऑफिस से बढ़ेगा नेटवर्क, Jio-Airtel को मिलेगी टक्कर?

अटल पेंशन योजना: सिर्फ ₹200 जमा कर पाएं ₹5000 मासिक पेंशन, रिटायरमेंट में मिलेगी गारंटीड इनकम
