
रेलवे कर्मचारियों को मिला 78 दिन का बोनस, 10.90 लाख परिवारों को होगा फायदा
केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कैबिनेट ने 10.90 लाख कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) देने को मंजूरी दी है, जिसकी कुल राशि 1,866 करोड़ रुपये होगी. यह बोनस कर्मचारियों के 78 दिनों के वेतन के बराबर है. सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि त्योहारी सीजन में घरेलू खपत को भी मजबूत करेगा.
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बोनस से इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे क्षेत्रों में रिटेल सेल्स में तेजी देखने को मिलेगी. जब कर्मचारियों की जेब में अतिरिक्त पैसा आएगा, तो स्वाभाविक रूप से उनकी खरीदारी क्षमता बढ़ेगी. इससे छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े मॉल तक सबको फायदा होगा.
इसी बीच, 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) और UPS से जुड़े बड़े फैसलों की भी तैयारी की जा रही है, जिससे लाखों कर्मचारियों और परिवारों पर सीधा असर पड़ेगा. सरकार के ये कदम रोजगार, आय और मांग को मजबूत बनाने की दिशा में अहम साबित हो सकते हैं.
More Videos

SIP, PPF या Gold, कौन बनाएगा करोड़पति, समझें कैलकुलेशन

अब FD में नहीं फंसेगा पैसा: एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम का ऐसे उठाएं फायदा

मिडिल क्लास की आर्थिक चुनौतियां और निवेश के सही रास्ते: जानें मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर सौरभ मुखर्जी की सलाह
