SIP, PPF या Gold, कौन बनाएगा करोड़पति, समझें कैलकुलेशन

क्या आप भी लाखपति बनने का सपना देखते हैं? तो सावधान, निवेश की दुनिया में हर विकल्प चमकदार दिखता है, लेकिन असली जादू रिटर्न की स्पीड में छिपा है. SIP (म्यूचुअल फंड), PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) और गोल्ड – ये तीनों सुरक्षित लगते हैं, लेकिन अगर आप हर महीने 10,000 रुपये इनमें डालें, तो कौन सा आपको पहले करोड़पति का दरवाजा खोलेगा?
SIP रेस में सबसे आगे है. इसमें इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कंपाउंडिंग का कमाल चलेगा. बाजार की लहरों पर सवार होकर यह धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से बढ़ेगा, वहीं गोल्‍ड दूसरे नंबर पर है. इसके बढ़ते दाम के चलते ये बेहतर रिटर्न दे रहा है. PPF भी एक विकल्‍प है. इसमें पैसा कम गति से बढ़ता है, लेकिन निवेश का सुरक्षित तरीका है.