
Paytm Festive Offer 2025: हर पेमेंट पर मिलेगा Digital Gold
त्योहारों के इस सीजन में Paytm ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है. अब हर बार जब आप पेमेंट करेंगे, तो सिर्फ खर्च ही नहीं होगा बल्कि उसके साथ आपको Digital Gold Coin भी मिलेगा. यानी जितनी ज्यादा ट्रांजैक्शन, उतनी ज्यादा सोने की बचत. Paytm से किए गए हर ट्रांजैक्शन पर यूज़र को गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड मिलेगा. इससे रोजमर्रा की शॉपिंग और बिल पेमेंट भी बचत और निवेश में बदल जाएंगे. अगर आप UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो Paytm आपको दोगुना रिवॉर्ड देगा. इसका मतलब है कि रोजमर्रा का खर्च आपके लिए ज्यादा गोल्ड सेविंग में बदलेगा. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी गोल्ड कॉइन मिलेंगे. खास तौर पर RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर डबल कॉइन का फायदा मिलेगा. त्योहारों पर जहां खर्च हमेशा ज्यादा होता है, Paytm का यह ऑफर उस खर्च को गोल्ड इन्वेस्टमेंट में बदलने का मौका देता है. यानी अब खरीदारी और निवेश दोनों एक साथ. आइए जानते हैं पूरी खबर वीडियों के माध्यम से.