Post Office में अब RD-PPF अकांउट खोलने के लिए नहीं पड़ेगी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, आधार e-KYC से बनेगा काम
भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में कुछ नई डिजिटल सुविधाओं की शुरुआत की है, जिससे चुनिंदा बचत योजनाओं को खोलना और संचालित करना आसान हो जाएगा. आधार आधारित e-KYC और बायोमेट्रिक प्रक्रियाओं के विस्तार के बाद अब कुछ सेवाओं में पेपरलेस लेनदेन संभव है. पढ़ें पूरी खबर...
Aadhar e-KYC in Post Office: भारतीय डाक विभाग ने छोटी बचत योजनाओं को और आसान बना दिया है. विभाग ने e-KYC सुविधा का विस्तार करते हुए अब रिकरिंग डिपॉजिट और पब्लिक प्रोविडेंट फंड को भी इसमें शामिल किया है. यानी, इन दोनों योजनाओं के ग्राहकों को भी अब e-KYC की सुविधा मिलेगी. पहले यह डिजिटल सुविधा केवल मंथली इनकम स्कीम (MIS), टाइम डिपॉजिट (TD), किसान विकास पत्र (KVP) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के ग्राहकों को ही उपलब्ध थी.
23 अप्रैल 2025 से मासिक आय योजना, टाइम डिपॉजिट, किसान विकास पत्र और राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी लोकप्रिय योजनाओं में आधार बेस्ड e-KYC प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह कदम 6 जनवरी 2025 से शुरू हुई बचत खातों के लिए e-KYC सुविधा लागू होने के बाद उठाया गया है, जिसके तहत नए ग्राहकों का खाता खोलना और सिंगल यानी पर्सनल पोस्ट ऑफिस बचत खाता (POSA) शुरू करना आसान हो गया है.
ग्राहकों को मिलेंगे लाभ?
आधार-आधारित ई-केवाईसी के शुरुआत होने से ग्राहकों को नया खाता खोलने, जमा या निकासी के दौरान किसी भी प्रकार के फिजिकल फॉर्म की जरूरत नहीं पड़ेगी. डाक विभाग के 7 जुलाई 2025 के SB आदेश के अनुसार, 27 जून 2025 से कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (CBS) वाले पोस्ट ऑफिस में RD (रेकरिंग डिपॉजिट) और PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) खातों के लिए आधार-आधारित बायोमेट्रिक e-KYC के जरिए कई सेवाएं उपलब्ध होंगी.
यह भी पढ़ें: ITR में गलत जानकारी पड़ सकती है भारी, पहली बार फाइल करने वाले करते हैं ये 8 बड़ी गलतियां; ऐसे बचें
e-KYC के प्रमुख फायदे
- RD और PPF खाते खोलें और उनमें पैसे जमा करें.
- RD और PPF लोन खाते खोलना और लोन वांटे जा सकते हैं.
- आरडी और पीपीएफ खातों में लोन का रीपेमेंट.
Aadhaar बायोमेट्रिक से अकाउंट कैसे खोलें?
Aadhaar बायोमेट्रिक के सहारे अकाउंट ऑपनिंग पूरी तरह पेपरलेस होती है, कोई अलग से डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं.
- किसी भी CBS-enabled (Core Banking Solution) पोस्ट ऑफिस में जाएं
- अपना आधार नंबर दें और e‑KYC के लिए सहमति दें.
- स्टाफ आपके फिंगरप्रिंट (बायोमेट्रिक) से आधार डेटाबेस से आपकी KYC जानकारी निकालते हैं.
- आपको सिर्फ कुछ जरूरी जानकारी भरनी होती है जैसे कि खाता का प्रकार, शुरुआती जमा राशि, नॉमिनेशन आदि.
- इसके बाद, एक बार फिर से बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराना होता है.
डिपॉजिट और अन्य ट्रांजैक्शन कैसे करें?
- स्टाफ को अपना खाता नंबर और राशि बताइए.
- वह सिस्टम में एंट्री करते हैं और आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लेते हैं.
- तुरंत ट्रांजैक्शन हो जाता है है.
- अब आपको पे-इन स्लिप या वाउचर भरने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: अब 15 दिन में ही मिलेगा एजुकेशन लोन, बैंकों के नहीं काटने होंगे चक्कर, सिंगल विंडो सिस्टम से कर्ज लेना आसान