
SIP के ये रूल बना सकते हैं आपको करोड़पति, ऐसे शुरू करें निवेश
एसआईपी यानी सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान का क्रेज निवेशकों के बीच लंबे समय से बना हुआ है. यह एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए नियमित और अनुशासित तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. अगर SIP को लंबे समय तक और सही रणनीति के साथ किया जाए, तो यह निवेशकों को कई गुना रिटर्न दे सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद एसआईपी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह औसत लागत को संतुलित करता है और कंपाउंडिंग का लाभ देता है. निवेशकों को यह समझना जरूरी है कि एसआईपी से मोटा मुनाफा तभी मिलता है जब निवेश लंबे समय तक किया जाए. आमतौर पर 5 से 10 साल या उससे अधिक समय तक लगातार निवेश करने से बेहतर रिटर्न की संभावना रहती है. निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी की जाए, लाभ उतना ही अधिक होता है. इसलिए निवेश में धैर्य रखें और अपने वित्तीय लक्ष्य के अनुसार एसआईपी की योजना बनाएं. सही फंड का चुनाव और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है.
More Videos

FD के नाम पर बीमा! बैंक कैसे बेच रहे गलत प्लान? जानिए RBI और वित्त मंत्री ने क्या कहा

तत्काल टिकट पर बड़ा फैसला! रेलवे ने बदल दिए नियम; Confirm Ticket मिलने का रास्ता हुआ साफ?

NPCI ला रहा है UPI से जुड़े नियमों में बदलाव, 1 अगस्त से होंगे नए नियम लागू
