
ये है 250 रुपए की SIP की असलियत, ऐसे पेंच जो कर देंगे हैरान!
Kotak Mutual Fund ने हाल ही में “Choti Rakam Bada Kadam” नाम से एक नई SIP सर्विस शुरू की है, जिसमें निवेशक सिर्फ 250 रुपये महीने से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं. यह सुनते ही आपके मन में सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि हाल ही में SBI ने “Jan Nivesh SIP Scheme” और Aditya Birla ने भी 250 रुपये की SIP लॉन्च की थी. अब Kotak भी इस सेगमेंट में शामिल हो गया है। तो आखिर यह हो क्या रहा है? 250 रुपये की SIP लाने का मकसद छोटे निवेशकों, जैसे मजदूरों, गिग वर्कर्स, दैनिक वेतन भोगियों, रेहड़ी वालों और छोटे कामगारों को म्यूचुअल फंड से जोड़ना है. इससे वे चिटफंड कंपनियों के झांसे से बच सकेंगे और छोटी बचत के जरिए लंबे समय में बड़ी पूंजी बना सकेंगे. यह कदम वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और आम लोगों को निवेश का मौका देने के लिए उठाया गया है.
More Videos

मिडिल क्लास की आर्थिक चुनौतियां और निवेश के सही रास्ते: जानें मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर सौरभ मुखर्जी की सलाह

FY26: टैक्स कलेक्शन बढ़ा, लेकिन कहां अटक गया Income Tax का Refund?

Corporate FD: बैंक FD से ज्यादा रिटर्न दे रही हैं ये कंपनियां, जान लीजिए कितना होगा फायदा
