आफत न बन जाए ये ऑफर!
त्योहारी सीजन आने वाले हैं. इसी के साथ बैंक से लेकर तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स और डिस्काउंट की बाड़ ला देते हैं. असल में ये ई-कॉमर्स कंपनियां कुछ बैंकों के साथ साझेदारी कर लेती हैं जिसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर ग्राहकों को भारी ऑफर्स मिलते हैं. इस दौरान विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर पर ग्राहकों को बंपर ऑफर मिलते हैं. साझेदारी के कारण E-Commerce कंपनियां किसी खास कंपनी के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी देती हैं. ऐसे में ये जानना काफी अहम है कि आखिर इन तमाम ऑफर्स का फायदा कैसे उठाया जाए. इसी के साथ ये भी अहम है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का आखिर सही तरीका क्या है जिससे ग्राहकों को अधिक फायदा मिले. पूरी गणित समझने के लिए अंत तक देखें यह वीडियो.
More Videos
Gold ETF vs Gold Mutual Fund: कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा?
जानें क्या हैं टैक्स बचाने का लीगल जुगाड़! Capital Gains Tax कैसे बचाएं?
नागरिकता और डेट ऑफ बर्थ के सबूत के लिए नहीं चलेगा आधार कार्ड, जानें नया नियम और अपडेट चार्जेज




