इन क्रेडिट कार्ड पर मिलता है जमकर कैशबैक, शॉपिंग से पहले जान लें डिटेल
ऑनलाइन शॉपिंग के शौकिनों के लिए यहां 8 बेहतरीन कैशबैक क्रेडिट कार्ड्स हैं. इनमें फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक, सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड, एचडीएफसी बैंक मनीबैक+, और आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम जैसे कार्ड्स शामिल हैं, जो ऑनलाइन खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक देते हैं.

Best Credit Card For Cashback:अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं और ज्यादा से ज्यादा कैशबैक (Cashback) पाना चाहते हैं, तो सही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आपकी मदद कर सकता है. यहां हम आपको 8 ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग पर बेहतरीन कैशबैक और रिवॉर्ड्स देते हैं.अपने शॉपिंग पैटर्न के अनुसार सही कार्ड चुनें और इसका पूरा लाभ उठाएं.
सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड (SimplyClick SBI Card)
इस कार्ड पर ऑनलाइन खर्च पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. एक्सक्लूसिव पार्टनर्स के साथ खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेहतरीन है.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card)
इस कार्ड पर ₹600 का वेलकम बेनिफिट मिलता है और फ्लिपकार्ट पर अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलता है. फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप पर 5% फ्लैट कैशबैक मिलता है. जॉइनिंग और वार्षिक फीस ₹500 है.
एचडीएफसी बैंक मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank MoneyBack+ Credit Card)
इस कार्ड पर बिगबास्केट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस स्मार्ट सुपरस्टोर और स्विगी पर 10X कैश पॉइंट्स मिलते हैं. EMI ट्रांजेक्शन पर 5X कैश पॉइंट्स भी मिलते हैं.
सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड (SimplyClick Advantage SBI Card)
इस कार्ड पर ऑनलाइन खर्च पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. जॉइन करते समय ₹500 का Amazon गिफ्ट कार्ड मिलता है और एक्सक्लूसिव पार्टनर्स के साथ 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. ₹1 लाख और ₹2 लाख के खर्च पर ₹2,000 तक के ई-वाउचर मिलते हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड (Kotak Mahindra Bank)
इस कार्ड पर ऑनलाइन खर्च करने पर हर ₹100 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. साल में ₹75,000 खर्च करने पर ₹750 का कैशबैक मिलता है और ₹50,000 खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है.
कोटक मोजो प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak’s Mojo Platinum Credit Card)
इस कार्ड पर ऑनलाइन खर्च पर हर ₹100 पर 2.5 मोजो पॉइंट्स और अन्य खर्चों पर 1 मोजो पॉइंट्स मिलते हैं. हर तिमाही ₹75,000 खर्च करने पर 2500 मोजो पॉइंट्स भी मिलते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Platinum Credit Card)
इस कार्ड पर फ्यूल को छोड़कर हर ₹100 खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. जॉइनिंग फीस और वार्षिक शुल्क नहीं होता, जिससे यह एक सस्ती और अच्छा ऑप्सन बनाता है.
आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Monthly Treats Credit Card)
इस कार्ड पर ऑनलाइन खर्च पर अनलिमिटेड 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं और Zomato, BookMyShow, Uber और Myntra पर 10% की छूट मिलती है. साल में ₹6,000 तक के वाउचर भी मिल सकते हैं.
Latest Stories

SBI ने दोबारा लॉन्च की ‘अमृत वृष्टि’ FD स्कीम, 7.65% तक मिलेगा ब्याज, जानें किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा

ट्रेडिंग टिप्स के नाम पर ठगी कर रहे हैं स्कैमर्स, ज्यादा कमाई का लालच डुबाएगी पैसा, ऐसे बचें

कर्मचारी के खाते में आ गई ज्यादा सैलरी तो नहीं होगी वापस, जानें कोर्ट ने क्यों दिया ऐसा फैसला
