आधार रखो पासआधार रखो पास, चुटकियों में बुक होगा रेल टिकट, दलाल और एजेंट पर सरकार कस रही नकेल

देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. लेकिन रेलवे की लाख कोशिशों के बावजूद ट्रेन की कंफर्म टिकट पाना आज भी लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती है. जैसे ही सुबह रिजर्वेशन विंडो खुलती है, तुरंत कुछ ही मिनटों में सभी टिकट्स बुक हो जाती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि एजेंट और दलाल पहले से बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते हैं और फिर उन्हें मोटे कमीशन पर बेचते हैं. रेलवे अब इन सभी परेशानियों से आम लोगों को बचाने के लिए कड़े कदम उठा रहा है.

1 अक्टूबर से कई पुराने नियमों में बदलाव होंगे ताकि टिकट बुकिंग प्रक्रिया आम लोगों के लिए आसान हो सके. नए नियमों के तहत आधार कार्ड वेरीफिकेशन अनिवार्य होगा. टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट केवल उन्हीं यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी जिनका आधार नंबर वेरीफाई होगा. भारतीय रेलवे ने हाल ही में आदेश जारी किया है कि सामान्य टिकट बुकिंग के लिए भी आधार कार्ड वेरीफिकेशन जरूरी होगा, जिससे दलालों और एजेंट्स को टिकट बुकिंग से रोका जाएगा.

सामान्य यात्री जो आधार वेरीफाई होंगे, उन्हें टिकट बुकिंग में पहले 15 मिनट की प्राथमिकता मिलेगी, जिससे आम लोगों के टिकट मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे. यह नियम आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप दोनों पर लागू होगा.