आधार कार्ड में पर्सनल डिटेल्स चेंज कराने के नियम बदलें, अब इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरुरत; देखें पूरी लिस्ट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार बनवाने और उसमें सुधार कराने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. आधार (Enrolment and Update) Third Amendment Regulations, 2025 के तहत पहचान, पता, रिश्ते और जन्मतिथि साबित करने के लिए स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची को नया किया गया है.

आधार कार्ड Image Credit: tv9 bharatvarsh

Aadhaar update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (UIDAI) ने आधार बनवाने और उसमें सुधार कराने के नियम बदल दिए हैं. इन नए नियमों को आधार (Enrolment and Update) Third Amendment Regulations, 2025 कहा गया है. अब पहचान, पता, रिश्ते का प्रमाण और जन्मतिथि साबित करने के लिए जिन दस्तावेजों को दिया जा सकता है, उनकी सूची को बदलकर नया कर दिया गया है. यह नई सूची बच्चों, बड़ों और बुज़ुर्गों सभी आयु वर्गों के लिए लागू होगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.

5-18 वर्ष की उम्र के लिए 

क्र. सं.दस्तावेजपहचान का प्रमाण (PoI)पते का प्रमाण (PoA)संबंध का प्रमाण (HoF)जन्म तिथि का प्रमाण (PDB)
1जन्म प्रमाण पत्रXX
2वैध भारतीय पासपोर्ट
3डोमिसाइल सर्टिफिकेटX
4अनुसूचित जनजाति/जाति/पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्रX
5लीगल गार्जियनशिप डॉक्यूमेंटXXX
6डीसीपीओ प्रमाणपत्र + सीसीआई प्लेसमेंटXX
7ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड

18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए 

क्र. सं.दस्तावेजपहचान का प्रमाण (PoI)पते का प्रमाण (PoA)जन्म तिथि का प्रमाण (PDB)
1वैध भारतीय पासपोर्ट
2राशन / PDS कार्डX
3मतदाता पहचान पत्रX
4ड्राइविंग लाइसेंसXX
5सरकारी सेवा आईडी
6पेंशनभोगी / स्वतंत्रता सेनानी आईडी
7CGHS/ECHS/ESIC/मेडी-क्लेम कार्डXX
8UIDAI प्रमाणपत्र X
9मनरेगा जॉब कार्ड / डोमिसाइल सर्टिफिकेटX
10एसटी/एससी/ओबीसी प्रमाण पत्रX
11शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय की मार्कशीटX
12ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र
13सांसद/विधायक/अधिकारी आदि द्वारा जारी प्रमाण पत्रX/✔X
14बिजली बिल (3 माह से कम पुराना)XX
15पानी बिल (3 माह से कम पुराना)XX
16फोन/ब्रॉडबैंड बिल (3 माह से कम पुराना)XX
17बिक्री/किराया/लीज समझौताXX
18गैस बिल (3 माह से कम पुराना)XX
19सरकारी अलॉटमेंट पत्र (1 वर्ष से कम पुराना)XX
20लाइफ/हेल्थ बीमा पॉलिसीXX
21जन्म प्रमाण पत्रXX
22प्रिजनर इंडक्शन डॉक्यूमेंटX

सभी उम्र के लिए अपडेशन हेतु स्वीकार्य डॉक्यूमेंट

क्र. सं.दस्तावेजपहचान का प्रमाण (PoI)पते का प्रमाण (PoA)संबंध का प्रमाण (PoR)जन्म तिथि का प्रमाण (PDB)
1वैध भारतीय पासपोर्ट✔#
2राशन / PDS फोटो कार्ड / e-राशन कार्डX
3मतदाता पहचान पत्र / e-मतदाता पहचान पत्रXX
4ड्राइविंग लाइसेंसXXX
5सर्विस फोटो आईडी कार्ड (केंद्र/राज्य सरकार/PSU/स्टैच्यूटरी बॉडी)X✔#
6पेंशनभोगी / स्वतंत्रता सेनानी फोटो आईडी / पेंशन भुगतान आदेश✔#
7किसान फोटो पासबुकXX
8CGHS / ECHS / ESIC / मेडी-क्लेम कार्डXXX
9UIDAI आश्रय गृह प्रमाणपत्र (आश्रय गृह प्रमुख + DSWO/अधिकृत अधिकारी)XX
10मनरेगा / NREGS जॉब कार्ड और डोमिसाइल सर्टिफिकेटX
11विवाह प्रमाण पत्र (फोटो सहित या बिना)X
12तलाक डिक्री (पारिवारिक न्यायालय)XXX
13एसटी/एससी/ओबीसी प्रमाण पत्रX
14शिक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालय की मार्कशीट/सर्टिफिकेटX✔#
15बैंक/डाकघर पासबुक (नाम और फोटो के साथ, मुहर लगा और हस्ताक्षरित)XXX
16बैंक / क्रेडिट कार्ड / डाकघर खाता विवरण (≤3 महीने)XXX
17ट्रांसजेंडर / थर्ड जेंडर आइडेंटिटी कार्ड✔#
18गजट अधिसूचना (नाम परिवर्तन)XXX
19(i)सांसद / विधायक / MLC / नगर पार्षद प्रमाणपत्र (UIDAI प्रारूप)XXX
19(ii)अधिसूचित अधिकारी / EPFO अधिकारी प्रमाणपत्रXXX
19(iii)तहसीलदार / अधिसूचित अधिकारी (ग्रुप B) प्रमाणपत्रXXX
19(iv)अधिसूचित अधिकारी (NACO / राज्य एड्स नियंत्रण)XX
19(v)DCPO प्रमाणपत्र + CCI फॉर्म 18 प्लेसमेंटXX
19(vi)मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान प्रमाणपत्रXXX
19(vii)ग्राम पंचायत प्रमुख / सचिव / राजस्व अधिकारी प्रमाणपत्रXXX
20बिजली बिल (≤3 महीने)XXX
21पानी बिल (≤3 महीने)XXX
22टेलीफोन / ब्रॉडबैंड / मोबाइल बिल (≤3 महीने)XXX
23संपत्ति कर रसीद (≤1 वर्ष)XXX
24बिक्री / किराया / लीज / लीज एंड लाइसेंस समझौताXXX
25गैस बिल (≤3 महीने)XXX
26सरकारी अलॉटमेंट पत्र (≤1 वर्ष)XXX
27जीवन / चिकित्सा बीमा पॉलिसी (1 वर्ष वैध)XXX
28जन्म प्रमाण पत्र (जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के तहत)XX✔#
29कैदी प्रवेश दस्तावेज (PID)XX
30तत्काल परिवार के सदस्य द्वारा स्व-घोषणा (पते के लिए)XXX
31कानूनी अभिभावकत्व दस्तावेज (सरकार/अदालत द्वारा जारी)XXX

नोट्स:

ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों, लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) धारकों, नेपाल और भूटान के नागरिकों तथा उन अन्य विदेशी नागरिकों के लिए दस्तावेज अलग होंगे, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में कम से कम 182 दिन भारत में बिताए हों.

यह भी पढ़ें: यूनियन कैबिनेट ने दी रेयर अर्थ मैग्नेट के लिए इंसेंटिव स्कीम की मंजूरी, 7280 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Latest Stories

नए लेबर कोड से कितनी घटेगी टेक-होम सैलरी; 7, 10 और 15 लाख की CTC पर पड़ेगा कितना असर, जानें पूरा कैलकुलेशन

नए लेबर कानून में घटेगी इन हैंड सैलरी, लेकिन 2 करोड़ का मिलेगा एक्स्ट्रा फायदा, एक्सपर्ट ने बताया पैसे बढ़ाने का फॉर्मूला

विदेश से भेजे गए पैसे पर 10 फीसदी ही लगेगा TDS, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की IT डिपार्टमेंट की अपील

Income Tax Act 2025: अब टैक्स रिफंड में देरी पर भी मिलेगा ब्याज; जानें नए नियम के तहत कब और कैसे मिलेगा पैसा

8th Pay Commission पर बढ़ा विवाद, कर्मचारियों ने ToR में बदलाव की मांग तेज की, DA को बेसिक में मर्ज करने के लिए देशभर में करेंगे आंदोलन

KYC अपडेट से लेकर UPS में स्विच की डेडलाइन नजदीक, 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम वरना रुक जाएगी पेंशन