
UPI 2.0: अब आपका चेहरा बनेगा पासवर्ड! शुरू हुआ फेस ऑथेंटिकेशन वाला पेमेंट युग
भारत में डिजिटल पेमेंट का नया अध्याय शुरू हो चुका है. UPI 2.0 के तहत अब यूजर्स Face Authentication से पेमेंट कर सकेंगे यानी न OTP की जरूरत, न PIN की. यह नई तकनीक UIDAI और NPCI की संयुक्त पहल है, जो Aadhaar Face Authentication सिस्टम पर आधारित है. इसका मकसद है तेज, आसान और सुरक्षित लेनदेन. ग्रामीण इलाकों में जहां नेटवर्क या स्मार्टफोन की कमी है, वहां भी Aadhaar-based Payment System (ABPS) के जरिए फेस वेरिफिकेशन से पेमेंट किया जा सकेगा. इससे धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामले कम होंगे क्योंकि हर ट्रांजैक्शन के लिए बायोमेट्रिक पहचान जरूरी होगी. डेटा प्राइवेसी को लेकर UIDAI ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी है. Android यूजर्स के लिए यह सुविधा पहले आएगी और जल्द ही iOS पर भी लॉन्च की जाएगी. भारत अब डिजिटल पेमेंट के नए युग में प्रवेश कर रहा है, जहां Face ही Password है. ऐसे में आइए विडियों के माध्यम से पूरी जानकारी लेते हैं.