
रिटायरमेंट के लिए कौन सी स्कीम है बेस्ट – NPS, PPF या EPF?
हर व्यक्ति चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उसकी जिंदगी आराम और सुकून से बीते. इसके लिए जरूरी है मजबूत फाइनेंशियल प्लानिंग. भारत सरकार की तीन भरोसेमंद स्कीमें — EPF, PPF और NPS — रिटायरमेंट के लिए बेहतरीन विकल्प मानी जाती हैं. EPF (Employees’ Provident Fund) में हर महीने सैलरी का 12 फीसदी योगदान होता है और इसमें औसतन 8.25 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं PPF (Public Provident Fund) पर फिलहाल 7.1 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलता है और यह पूरी तरह टैक्स-फ्री है. NPS (National Pension System) में इक्विटी और डेट दोनों में निवेश का मौका मिलता है, जिससे रिटर्न लगभग 9–12% तक पहुंच सकता है. अगर आप सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में हैं तो EPF आपके लिए बेस्ट है, वहीं सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों के लिए PPF और NPS लंबे समय के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.
More Videos

Post Office RD Scheme 2025: हर महीने जमा करो 25 हजार, 5 साल में होगा कमाल!

अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ नया फॉर्म ही होगा मान्य, जानिए नए नियम

मैक्स लाइफ पेंशन फंड का रजिस्ट्रेशन रद्द, जानें ग्राहकों पर क्या होगा असर
