
अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ नया फॉर्म ही होगा मान्य, जानिए नए नियम
अगर आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं और उसके लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो ये खबर आपके लिए है और खबर ये है कि सरकार ने अटल पेंशन योजना यानी APY में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को और आसान सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम लागू किए है. अब क्या हैं वो नियम, जिनको लेकर इतनी चर्चा हो रही है? तो Postal Department यानी डाक विभाग ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया कि 1 अक्टूबर, 2025 से APY के लिए पुराने फॉर्म स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं. नए रजिस्ट्रेशन के लिए केवल नया Rectified Form ही मान्य होगा. अब इस नए नियम को लेकर लोगों में चर्चाएं तेज हो गई है अब क्या हैं ये नए नियम? इस बदलाव से लोगों पर क्या इफेक्ट पड़ेगा? जो लोग पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुकें है उनको कहीं दिक्कतों का सामना तो नहीं करना पड़ेगा. तो इन सभी सवालों का जवाब आपको आगे इस वीडियो में देने की कोशिश करेंगे.
More Videos

Post Office RD Scheme 2025: हर महीने जमा करो 25 हजार, 5 साल में होगा कमाल!

मैक्स लाइफ पेंशन फंड का रजिस्ट्रेशन रद्द, जानें ग्राहकों पर क्या होगा असर

UPI में क्रांति: अब फिंगरप्रिंट और फेस रिकग्निशन से होगा पेमेंट, पिन की झंझट खत्म
