
UPS या NPS? 30 जून से पहले चुननी होगी स्कीम, UPS-NPS में जान लो कहां होगा फायदा?
क्या आप जानते हैं कि Central Government के 27 लाख से ज्यादा कर्मचारी इस वक्त अपनी जिंदगी का सबसे अहम फैसला लेने जा रहे हैं? एक ऐसा फैसला जो उनकी Retirement के बाद की पूरी जिंदगी को या तो आरामदायक बना देगा या फिर हो सकता है कि Retirement के बाद भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़े. 30 जून तक कर्मचारियों को ये तय करना है कि वो National Pension System यानी NPS में बने रहना चाहते हैं या Unified Pension Scheme यानी UPS को चुनना चाहते हैं और ध्यान रहे, ये मौका सिर्फ एक बार मिलेगा. इसके बाद इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. तो चलिए आज Money9 की इस वीडियो में हम समझते हैं UPS vs NPS में से कौन सी स्कीम बेहतर है? किन्हें NPS चुनना चाहिए और किन्हें UPS? किस स्कीम में हैं फायदे और किस स्कीम में खतरे हैं? इससे इतर, इन दोनों में बेसिक फर्क क्या है.
More Videos

8वें वेतन आयोग में क्या है कम्यूटेड पेंशन का पेंच, क्या इसकी वजह से लागू होने में होगी देरी?

होम लोन ग्राहकों को राहत, अब इन बैंकों में सस्ता मिलेगा लोन!

RBI Rate Cut: नया लोन Vs पुराना लोन, जानिए किसे मिलेगा ज्यादा फायदा? समझिए पूरा गणित
