क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पहले जानें ये बातें, हर दिन लगता है ब्याज, एक बार में देना पड़ता है 2 से 3% चार्ज

क्रेडिट कार्ड के जरिए जब हम एटीएम के जरिए नकद पैसा निकालते हैं, तो इसे कैश एडवांस कहा जाता है. यह हमारे कार्ड की लिमिट के अंदर ही एक शॉर्ट-टर्म लोन की तरह काम करता है. फर्क सिर्फ इतना है कि इस पर ब्याज उसी दिन से लगना शुरू हो जाता है, जब हम पैसा निकालते हैं, तो इसमें कोई ग्रेस पीरियड नहीं होता. आइए जानते हैं इस सुविधा का इस्तेमाल करने के बाद हमें कितना फीसदी तक चार्ज देना पड़ सकता है.

क्रेडिट कार्ड कैश Image Credit:

क्रेडिट कार्ड से जब हम एटीएम, बैंक या कार्ड ऐप के जरिए नकद पैसा निकालते हैं, तो इसे कैश एडवांस (Cash Advance) कहा जाता है. यह हमारे कार्ड की लिमिट के अंदर ही एक शॉर्ट-टर्म लोन की तरह काम करता है. फर्क सिर्फ इतना है कि इस पर ब्याज उसी दिन से लगना शुरू हो जाता है, जब हम पैसा निकालते हैं, तो इसमें कोई ग्रेस पीरियड नहीं होता, चाहे हमारा बिल बाद में ही क्यों न भरना हो.

बैंक आमतौर पर हमारे कार्ड लिमिट का 20 से 40 फीसदी तक कैश एडवांस लिमिट देते हैं. उदाहरण के लिए, अगर हमारी कार्ड लिमिट 1 लाख रुपये है, तो हम 20,000 से 40,000 रुपये तक नकद निकाल सकते हैं.

कैसे लगते हैं चार्ज?

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना सबसे महंगा क्रेडिट ऑप्शन माना जाता है.

यानी अगर आपने 10,000 रुपया निकाला, तो आपको शुरुआत में ही 300 से 500 फीस रुपया देनी होगी और उसके बाद हर दिन ब्याज तब तक लगता रहेगा जब तक हम पूरा पैसा चुका नहीं देते. साथ ही इस पर GST भी लागू होता है, जिससे कुल लागत और बढ़ जाती है. अगर आप बिलिंग साइकिल के बीच में कैश निकालते हैं और पेमेंट ड्यू डेट पर करते हैं, तो आपको उन सभी दिनों का ब्याज देना पड़ता है.

कब काम आता है कैश एडवांस

अगर किसी इमरजेंसी में कैश की जरूरत पड़ जाए जैसे हॉस्पिटल डिपॉजिट, अचानक मरम्मत या मकान मालिक जो UPI नहीं लेता तो यह एक तुरंत मिलने वाला ऑप्शन है. अब कई बैंक ऐप के जरिए भी सीधे अपने सेविंग अकाउंट में कैश एडवांस ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं. यह नया लोन लेने से तेज होता है. लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ जरूरी वक्त पर और जल्दी चुकाने की शर्त पर ही करना चाहिए.

क्या नुकसान हो सकते हैं?

सस्ते और स्मार्ट ऑप्शन

कैश निकालने से पहले आप कुछ और ऑप्शन देख सकते हैं, इनमें

इसे भी पढ़ें- SGB बना पैसे छापने की मशीन, मिला 294% का रिटर्न, RBI ने घोषित की इस सीरीज की प्री-मैच्योर रिडेम्प्शन डेट

Latest Stories

SGB बना पैसे छापने की मशीन, मिला 294% का रिटर्न, RBI ने घोषित की इस सीरीज की प्री-मैच्योर रिडेम्प्शन डेट

8वें वेतन आयोग के TOR में छिपा है ट्विस्ट, पेंशनर्स के लिए फायदे की बात! जानें किन चीजों पर हो सकता है फैसला

5 साल की सर्विस से पहले EPF निकालने पर कटता है कितना इनकम टैक्स, जानें क्या कहता है नियम

नीलेश शाह ने कहा- शेयर बाजार में 2 साल तक कम कमाई की रखें उम्मीद लेकिन निवेश न रोकें, बताया इन सेक्टर में ग्रोथ सबसे अधिक

अगर कोटक महिंद्रा बैंक में है खाता तो रहें सतर्क! मिनिमन बैलेंस न रखने पर SMS के लिए कटेंगे इतने रुपये, इस डेट से होगा लागू

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन, कैसे होगी ज्वेलरी की वैल्यूएशन; जानें नीलामी और मुआवजे की पूरी प्रक्रिया