SGB बना पैसे छापने की मशीन, मिला 294% का रिटर्न, RBI ने घोषित की इस सीरीज की प्री-मैच्योर रिडेम्प्शन डेट

आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) 2018-19 सीरीज-III की समय से पहले रिडेम्प्शन तारीख घोषित कर दी है. निवेशक 13 नवंबर, 2025 यानी आज इन बॉन्ड्स को भुना सकते हैं. रिडेम्प्शन मूल्य 12,350 रुपये प्रति यूनिट तय हुआ है, जो जारी होने के मूल्य 3,133 रुपये से लगभग 294 फीसदी अधिक है. इसके साथ ही निवेशकों को 2.50 फीसदी वार्षिक ब्याज का लाभ भी मिलता रहा है.

SGBs deliver 294% return Image Credit: Canva/ Money9

SGBs deliver 294% return: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Sovereign Gold Bond (SGB) 2018-19 सीरीज-III की समय से पहले रिडेम्प्शन की कीमत की घोषणा की है. यह बॉन्ड 13 नवंबर, 2018 को जारी किया गया था. RBI ने बताया है कि निवेशक 13 नवंबर, 2025 को इन SGB को समय से पहले रिडीम कर सकते हैं. SGB 2018-19 सीरीज-III का सब्सक्रिप्शन 5 नवंबर, 2018 से 9 नवंबर, 2018 तक खुला था. यह बॉन्ड 13 नवंबर, 2018 को जारी किया गया. पिछले सात साल में इस सीरीज में निवेश करने वाले निवेशकों को पैसा 294 फीसदी बढ़ा है.

रिडेम्प्शन की क्या है तारीख?

आरबीआई ने बताया कि सरकार के 8 अक्टूबर 2018 के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को जारी होने के 5 साल पूरा होने के बाद समय से पहले इसे भुनाया जा सकता है. लेकिन यह सुविधा सिर्फ उसी दिन मिलती है जब ब्याज का भुगतान होता है. इसलिए इस सीरीज की अगली रिडेम्प्शन तारीख 13 नवंबर 2025 है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, चांदी ₹164000 के पार, चेक करें रिटेल में कितना हुआ महंगा

कितना हुआ मुनाफा?

रिडेम्प्शन की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने के पिछले तीन कार्य दिवसों की औसत बंद भाव पर तय होती है. यह औसत कीमत इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) हर दिन बताता है. SGB 2018-19 सीरीज-III की पूर्व समय पर रिडेम्प्शन कीमत Rs 12,350 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है. यह कीमत तीन कार्य दिवसों की औसत क्लोजिंग कीमत (10, 11 और 12 नवंबर, 2025) पर आधारित है.

SGB 2018-19 सीरीज-III को Rs 3,183 प्रति ग्राम के हिसाब से जारी किया गया था. ऑनलाइन खरीदने वाले निवेशकों के लिए यह Rs 3,133 प्रति ग्राम था. इसका मतलब है कि समय से पहले बॉन्ड बेचने पर लगभग 294 फीसदी का रिटर्न मिला है. हर यूनिट पर निवेशक को 9,217 रुपये का मुनाफा हुआ है.

SGB पर दोहरा लाभ

SGB निवेशकों को सोने की कीमत में तेजी और सालाना निश्चित ब्याज दर दोनों का लाभ देते हैं. हर 6 महीने में ब्याज का भुगतान विक्रेता के खाते में जमा किया जाता है. SGB निवेशकों को 2.50 फीसदी (फिक्स्ड रेट) वार्षिक ब्याज मिलता है. निवेशक SGB को मैच्योरिटी तक रखकर टैक्स फ्री का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, निवशेकों के पास समय से पहले रिडीम करने का भी ऑप्शन होता है. हर SGB स्कीम की मैच्योरिटी काल 8 वर्ष होती है, लेकिन समय से पहले रिडेम्प्शन केवल पांच वर्ष पूरे होने के बाद RBI के द्वारा घोषित तारीख पर किया जाता है.