Groww vs Angle One: दूसरे दिन एक और धमाका, 90000 करोड़ का हुआ ग्रो, जानें अब कौन है ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का किंग
पॉपुलर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की 12 नवंबर को धमाकेदार एंट्री हुई थी. लिस्टिंग के दूसरे दिन भी इसमें 16 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की. इसके चलते इसका मार्केट कैप 90000 करोड़ तक पहुंच गया. वहीं इसकी प्रतिद्ंवदी कंपनी एंजेल वन का मार्केट कैप कितना है आइए जानते हैं.
Groww vs Angle One: पिछले पांच वर्षों में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बूम आया है. अब निवेश सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कोने-कोने तक पहुंच गया है. डिजिटल ऐप्स और आसान ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म की बदौलत लाखों नए निवेशक शेयर बाजार में उतरे हैं. हर महीने खुल रहे लाखों डिमैट अकाउंट इस बात का सबूत है. मार्च 2021 तक महज 5.5 करोड़ डिमैट अकाउंट थे, जो अक्टूबर 2025 तक बढ़कर 21 करोड़ तक पहुंच गई है. ऐसे में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की दुनिया में दो खिलाड़ी उभरकर सामने आया है. जिनमें से एक का नाम Angel One है तो दूसरे का नाम Groww है. ग्रो की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd के शेयर 12 नवंबर को लिस्ट हुए हैं. ऐसे में शेयर बाजार की इस दुनिया में दोनों में कौन बनेगा बादशाह, आज इसी को लेकर उनके कारोबार से लेकर स्ट्रैटेजी तक पर बात करेंगे.
Groww
Groww ट्रेडिंग जगत में तेजी से अपना नाम बना रहा है. इसने भारत के युवाओं को शेयर बाजार से जोड़ने का काम किया. यह प्लेटफ़ॉर्म पूरी तरह डिजिटल है और इसके 98% से ज़्यादा यूज़र्स देश के लगभग हर कोने से आते हैं. जून 2025 तक Groww के पास 1.26 करोड़ एक्टिव क्लाइंट्स थे, जो इसे देश का सबसे बड़ा रिटेल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाता है.
बिजनेस मॉडल
Groww की सबसे बड़ी ताकत है इसकी ऑर्गेनिक ग्रोथ है. Groww अपने इन-हाउस टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म और मोबाइल ऐप के जरिए ब्रोकरेज, एसेट मैनेजमेंट और क्रेडिट डिस्ट्रीब्यूशन जैसी सर्विसेज देता है. यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह डिजिटल है, इसलिए ये टेक लवर्स और नए यूजर्स को ज्यादा पसंद आता है.
Groww अपने ग्राहकों को शेयर, डेरिवेटिव्स और बॉन्ड्स में निवेश और ट्रेडिंग की सुविधा देता है. FY25 में Groww का रिटेल कैश एवरेज डेली टर्नओवर में 19.3% मार्केट शेयर था, जिससे यह एक्टिव क्लाइंट्स के लिहाज से मार्केट लीडर बन गया. वहीं FY25 में ब्रोकिंग सर्विसेज से कंपनी की कुल आय का 84.5% रेवेन्यू आया, जो इसके बिज़नेस का मुख्य आधार है.
इसके अलावा कंपनी डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स की सुविधा देता है. जून 2025 तक Groww का SIP इनफ्लो मार्केट शेयर 13% था, जो देश के शीर्ष म्यूचुअल फंड वितरकों में इसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है.
फाइनेंशियल्स
Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. की आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2025 के बीच 45% बढ़ा, जबकि PAT में 327% की उछाल आया है. 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 4062 करोड़ दर्ज किया गया, जो 2024 में 2,796 करोड़ रुपये था.
वैल्यूएशन और शेयरों का हाल
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन निवेश प्लेटफ़ॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. के शेयरों में लिस्टिंग के दूसरे दिन भी जोरदार बढ़त देखने को मिली. गुरुवार, 13 नवंबर को शेयर 16.75% के जोरदार उछाल के साथ 153.50 पर पहुंच गया. जबकि इसके शेयर आज 131.49 पर शेयर खुले थे. इससे पहले 12 नवंबर को इसके शेयरों का मार्केट में डेब्यू हुआ था. यह अपने प्राइस बैंड ₹100 प्रति शेयर की तुलना में 14% प्रीमियम पर यानी 114 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
गुरुवार की बढ़त के साथ अब यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 46% ऊपर कारोबार कर रहा है. गुरुवार सुबह 11:45 बजे तक Billionbrains Garage Ventures Ltd. (Groww) का मार्केट कैप लगभग ₹90,863 करोड़ तक पहुंच गया था. हालांकि शेयर थोड़े नीचे आने से इसकी वर्तमान वैल्यूएशन 80,837 करोड़ रुपये हो गई है.
Angel One
Angel One आज भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड रिटेल स्टॉकब्रोकिंग कंपनी है. इसने पारंपरिक ब्रोकर से खुद को एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन फ्रैंचाइज़ में बदल दिया है. इक्विटी मास्टर के मुताबिक मार्च 2025 तक कंपनी के पास 3.1 करोड़ क्लाइंट्स का मज़बूत बेस था.
बिजनेस मॉडल
Angel One की खासियत है इसका ड्यूल-चैनल मॉडल. इसका डायरेक्ट बिज़नेस ऐप आधारित है, जहां AI और मशीन लर्निंग के ज़रिए ग्राहक अनुभव को पर्सनलाइज़ किया जाता है. वहीं असिस्टेड बिज़नेस मॉडल देशभर में 9,400 से ज़्यादा ऑथराइज़्ड एजेंट्स के ज़रिए चलता है. Angel One ने सिर्फ ब्रोकिंग तक खुद को सीमित नहीं रखा है. कंपनी ने थर्ड-पार्टी फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स, म्यूचुअल फंड्स और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में भी मज़बूत पकड़ बनाई है.
वैल्यूएशन और शेयरों का हाल
Angel One के शेयरों की वर्तमान कीमत 2,739 रुपये है. इसमें आज 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है. एक महीने में इसके शेयर लगभग 16 फीसदी चढ़ गए हैं. वहीं 5 साल में इसने 717 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप यानी वैल्यूएशन 24,352 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: चीते की तरह भाग रहा ये शेयर, एक हफ्ते में 10% उछला, रिजल्ट से मिला बूस्ट, शाहरुख खान का भी है दांव
फाइनेंशियल्स
ब्रोकिंग कंपनी Angel One के सितंबर 2025 तिमाही नतीजे खराब रहे. इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स ₹1,179.26 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही (सितंबर 2024) में ₹1,500.72 करोड़ थी. यानी कंपनी की बिक्री में 21.42% की कमी दर्ज की गई है. वहीं कंपनी का क्वार्टरली नेट प्रॉफिट भी तेज़ी से घटा है. सितंबर 2025 में यह ₹236.31 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यही आंकड़ा ₹437.33 करोड़ था. यानी मुनाफे में 45.96% की गिरावट आई है.
EBITDA की बात करें तो यह भी घटकर ₹439.21 करोड़ रह गया, जो सितंबर 2024 में ₹686.74 करोड़ था. इसमें 36.04% की गिरावट दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
5 साल में 800% उछले शेयर, अब सरकार से मिला बड़ा कांट्रैक्ट; मजबूत है ऑर्डर बुक, आप ने देखा ये ग्रीन स्टॉक?
फोकस में रखें ये तीन कॉपर स्टॉक, दमदार है ग्रोथ प्लान, 82% तक का लगा मुनाफे का तड़का
Inox Wind को गुजरात से मिला ऑर्डर, 100 मेगावाट विंड टर्बाइन सप्लाई का संभालेगी जिम्मा, शेयरों ने भरी उड़ान
इन 4 शेयरों ने पकड़ ली है राकेट की रफ्तार, 5 घंटे में 10 फीसदी तक चढ़े; लिस्ट में ऑटो से लेकर के वेलनेस सेक्टर के स्टॉक्स
