क्या है BNPL, जिससे लोग फटाफट कर रहे पेमेंट, लेकिन ये गलती बिगाड़ देती है क्रेडिट स्कोर, रहें अलर्ट
BNPL, यानी Buy Now Pay Later, एक फाइनेंशियल सुविधा है, जो आपको तुरंत खरीदारी करने के बाद किश्तों में भुगतान करने की अनुमति देती है. यह कम या बिना ब्याज के आसान विकल्प है, लेकिन समय पर चुकौती ना करने पर जुर्माना और क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर भी हो सकता है.
What is BNPL And Its Impact On Credit Report: Buy Now, Pay Later यानी BNPL एक फाइनेंशियल ऑप्शन है, जो ग्राहकों को पहले सामान या सेवाएं खरीदने और बाद में भुगतान करने की सुविधा देता है. डिजिटल युग में यह विशेष रूप से युवाओं और ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के बीच लोकप्रिय है. बीएनपीएल का उपयोग आसानी से और कम समय में यानी तुरंत होता है, लेकिन यह आपके क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है. सही समय पर भुगतान करने से ये आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकता है, लेकिन चूक होने यानी निर्धारित समय से देरी होने पर आपके क्रेडिट स्कोर के लिए हानिकारक भी है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बीएनपीएल काम कैसे करता है, इसके लाभ और जोखिम क्या हैं. इससे ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर पर होने वाले असर को भी समझना जरूरी है.
क्या है BNPL?
बीएनपीएल (Buy Now, Pay Later) एक फाइनेंशियल फैसिलिटी है, जिसके तहत आप कोई सामान या सेवा तुरंत खरीद सकते हैं और उसका पेमेंट बाद में आसान किस्तों में कर सकते हैं. इसलिए इसे एक प्रकार का कम समय के लिए लिया गया कर्ज भी कह सकते हैं, जो आमतौर पर ऑनलाइन खरीदारी के दौरान मुहैया कराया जाता है. अगर समय पर भुगतान किया जाए, तो बीएनपीएल में अक्सर कम या ना के बराबर ब्याज देना होता है. यह ग्राहकों को तुरंत खरीदारी करने की सुविधा देता है, लेकिन देरी से भुगतान करने पर जुर्माना या क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सिर्फ 13 फीसदी बढ़ेगी सैलरी, बंपर इन्क्रीमेंट का टूटेगा सपना, जानें किसने बताया?
क्रेडिट रिपोर्ट में दिखते हैं BNPL डिटेल्स?
पहले बीएनपीएल सेवा देने वाली कंपनियां क्रेडिट ब्यूरो को इससे संबंधित कोई जानाकारी साझा नहीं करती थी, लेकिन अब स्थिति बदल रही है. आमतौर पर ये कंपनियां तब तक क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट नहीं करते, जब तक कि भुगतान में काफी देरी ना हो. इसका मतलब है कि आप बीएनपीएल का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करते हैं या नहीं, इसके आधार पर आपके क्रेडिट प्रोफाइल पर इसका सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
ये हैं असर
पॉजिटिव इंपैक्ट | नेगेटिव इम्पैक्ट |
---|---|
• यदि BNPL सेवा देने वाली कंपनी आपकी ऑन‑टाइम पेमेंट को क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करता है, तो यह क्रेडिट हिस्ट्री बनाने और क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद कर सकता है. | • देर से या मिस पेमेंट होने पर, चाहे वह 1,000 रुपये जैसी छोटी राशि हो यह क्रेडिट रिपोर्ट में डिफॉल्ट के रूप में दर्ज हो सकता है, जिससे स्कोर में गिरावट संभव है. |
• BNPL क्रेडिट मिक्स में विविधता जोड़ सकता है; यह स्वरूप क्रेडिट प्रोफाइल को संतुलित दिखाता है. | • क्रेडिट यूटिलिटी बढ़ जाती है यदि आपके पास कई BNPL योजनाएं चल रही हों, जिससे आप अधिक जोखिम वाले उधार लेने वाले माने जा सकते हैं. |
• शुरुआती लोगों के लिए बिना क्रेडिट कार्ड या लोन के भी क्रेडिट ट्रैक रिकॉर्ड बनाने का यह आसान माध्यम हो सकता है. | • हर नए BNPL आवेदन से हार्ड इनक्वायरी हो सकती है, जो स्कोर को अस्थायी रूप से कम कर सकती है. |
ये हैं इस सेक्टर की प्रमुख कंपनियां?
बाय नाउ पे लेटर सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में Amazon Pay Later, ePayLater, ZIP Paylater, Axio, Simpl, LazyPay, Flexmoney, Fibe का नाम शुमार है.
यह भी पढ़ें: TDS-TCS देने वालों को राहत, पैन-आधार लिंक करने पर मिली छूट, डेडलाइन मानने पर नोटिस भी होगा रद्द