
प्रॉपर्टी खरीदते समय पत्नी के नाम करवाएं घर की रजिस्ट्री, 3 लाख रुपये तक की होगी बचत
बहुत पुरानी कहावत है. रोटी, कपड़ा और मकान. इंसान की बुनियादी जरूरतें होती हैं. लेकिन समय के साथ इसमें नए नए शब्द जुड़ते गए. लेकिन मकान वैसा का वैसा ही रहा. हर किसी का सपना होता है कि उसका एक घर हो. घर जिसे वह गर्व के साथ अपना कह सकता हो. आशियाना जिस पर उसके नाम की नेमप्लेट लगी हो. लेकिन कैसा हो जब इस नेमप्लेट में आपका नाम तो हो ही साथ ही उस पर आपकी धर्मपत्नी का भी नाम लिखा हो. क्या आपको मालूम है कि रजिस्ट्री में पत्नी का नाम रख आप उसे घर का सहभागी बनाने के साथ साथ बचत का भी फायदा उठा सकते हैं. या तो सिर्फ पत्नी के नाम रजिस्ट्री कर या फिर अपने नाम के साथ-साथ पत्नी के नाम को भी रजिस्ट्री में शामिल कर आप कई टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तब आपको यह वीडियो देखनी चाहिए.
More Videos

PAN Card 2.0 Update: आ रहा New PAN Card 2.0, क्या होगा पुराने PAN Card?

Post Office Digital Payments होंगी accept, तेज और सुविधाजनक होंगे सारे काम

1 अगस्त से बदल गए बैंकिंग के नियम, जानें Banking Laws Act, 2025 से आम आदमी को क्या फायदा होगा
