अपने ग्राहकों के अकाउंट से 236 रुपये क्यों काटता है SBI, जानते हैं आप ?

SBI अपने कस्टमर से एक तय समय की अवधि के बाद पैसे लेता है जिनकी जानकारी शायद उनके ग्राहकों को भी न हो. आज हम आपको उसी कटने वाले पैसे की जानकारी देने वाले हैं जो बैंक आपके अकाउंट से काटता है.

खाते 236 रुपये क्यों काटता है SBI? Image Credit: @Tv9

Why SBI Debits 236 Rupees from Customer account: कस्टमर बेस के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दुनिया के सबसे बड़ें बैंकों में से एक हैं. भारत में SBI के 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. लेकिन SBI अपने कस्टमर से कुछ पैसे लेता है जिनकी जानकारी शायद उनके ग्राहकों को भी न हो. आज हम आपको उसी कटने वाले पैसे की जानकारी देने वाले हैं जो बैंक आपके अकाउंट से हर साल काटता है.

एसबीआई अपने ग्राहकों के खाते से हर साल 236 रुपये डेबिट करता है यानी काटता है. लेकिन बैंक आखिर ये पैसे क्यों काटता है, ये एक अहम सवाल है जिसका जवाब एसबीआई के सभी ग्राहकों को मालूम होना चाहिए. आइए जानते हैं क्या है वह वजह?

ATM से जुड़ा है मामला

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के बैंकिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए ATM सुविधाओं को बेहतर करता है. उसी कड़ी में बैंक अपने ग्राहकों को ATM कार्ड भी प्रदान करता है . बैंक उसी एटीएम कार्ड के लिए अपने ग्राहकों से सालाना आधार सर्विस या मेंटेनेंस चार्ज के तहत पैसे वसूलता है.

कितने और क्यों कटते हैं पैसे

SBI के पोर्टफोलियो में कई प्रकार के कार्ड उपलब्ध हैं. सभी के अपने-अपने फायदे और अलग चार्ज भी होते हैं. उनमें से ज्यादातर क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस कार्ड होते हैं. बैंक इन कार्ड के लिए अपने ग्राहकों से 200 रुपये सालाना आधार पर लेता है. अब सवाल आता है कि चार्ज जब 200 रुपये हैं तो खाते से 236 रुपये क्यों कटते हैं.

GST का मामला

तो इसका जवाब सरकार के पास है. मतलब सरकार, बैंक की ओर से होने वाले लेन-देन पर 18 फीसदी का GST लगाता है. अपनी जेब से देने के बजाय बैंक यह पैसे ग्राहकों से वसूलता है. इसीलिए 200 रुपये के साथ 18 फीसदी GST यानी 36 रुपये लिए जाते हैं जिसके बाद वह 236 रुपये हो जाते हैं.

नीचे हमने एसबीआई के कुछ कार्ड के नाम और उसके लगने वाले सर्विस चार्ज का एक चार्ट डाला है. जरूरी बात, ये सर्विस चार्ज बैंक दूसरे साल से लेना शुरू करता है-

फोटो क्रेडिट- SBI

Latest Stories

570 क्रेडिट स्कोर पर भी मिलेगा पर्सनल लोन! जानें कैसे बढ़ाएं अप्रूवल के चांस और घटाएं ब्याज का बोझ, फॉलो करें ये टिप्स

ऐसे करें अपने पोस्ट ऑफिस या PPF अकाउंट का ट्रांसफर, बिना बंद किए जारी रख सकते हैं सेविंग्स

अब बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए अपडेट होगा आधार कार्ड! 1 नवंबर 2025 से बदल रहे हैं नियम

होम लोन पर चाहिए एक्स्ट्रा पैसा? जानें क्या है टॉप-अप लोन, कैसे मिलता फायदा और क्यों है पर्सनल लोन से बेहतर

SBI के कस्टमर हो जाएं सावधान! UPI से लेकर YONO तक 25 अक्टूबर को एक घंटे के लिए बंद रहेंगी ये सर्विस; जानें पूरी डिटेल

1 नवंबर से लागू होंगे बैंकिंग में नामांकन के नए नियम, जमा खातों और लॉकर्स के लिए बढ़ी सुविधा