RBI के नए फैसले से आपका लोन सस्ता होगा? MPC बैठक के 5 बड़े ऐलान


इनकम टैक्स में बड़ी छूट के बाद मिडिल क्लास को एक और बड़ा तोहफा मिल गया है. RBI ने करीब पांच साल बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके बाद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा लोन ग्राहकों की EMI भी घट जाएगी.. आइये जानते हैं RBI की कटौती से कितनी EMI घटेगी…RBI ने 5 बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें रेपो रेट में कटौती भी शामिल है। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर क्या असर पड़ेगा? आपकी कितनी घटेगी ईएमआई. महंगाई क्या राहत दिलाएगी, GDP ग्रोथ को लेकर क्या हैं नए अनुमान? इन सबको लेकर आरबीआई ने क्या कहा, पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखे