दुबई में शाहरुख खान के नाम पर बनेगा ‘Shahrukhz’ टावर, मेन गेट पर लगेगी सिग्नेचर पोज वाली स्टैच्यू
दुबई में सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम पर एक शानदार कमर्शियल टावर बनाए जाने की घोषणा की गई है, जिसका नाम "Shahrukhz" रखा गया है. 2029 तक तैयार होने वाले इस टावर के प्रवेश द्वार पर अभिनेता की मशहूर ‘ओपन आर्म्स’ पोज में एक भव्य स्टैच्यू भी लगाई जाएगी. इस सम्मान पर शाहरुख ने X पर भावुक नोट लिखते हुए कहा कि दुबई में अपने नाम का लैंडमार्क मिलना उनके लिए बेहद खास है.
Shah Rukh Khan Shahrukhz Dubai: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में हैं. दुबई में उनके नाम पर एक शानदार कमर्शियल टावर बनाने की घोषणा की गई है. इस टावर का नाम “Shahrukhz” रखा गया है और यह 2029 तक पूरी तरह बनकर तैयार होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि टावर के मेन गेट पर शाहरुख खान की एक बड़ी स्टैच्यू भी लगाई जाएगी, जो उनके मशहूर ‘ओपन आर्म्स’ पोज को दर्शाएगी.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस सम्मान को लेकर शाहरुख ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा और इमोशनल नोट साझा किया. उन्होंने लिखा कि दुबई के इस अहम लैंडमार्क पर उनका नाम होना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है.
शाहरुख ने पोस्ट में लिखा, “मेरे नाम का एक लैंडमार्क दुबई में बनना मेरे लिए बहुत ही विनम्र और भावुक कर देने वाला पल है. यह शहर हमेशा मेरे लिए खास रहा है. एक ऐसा स्थान जो सपनों, महत्वाकांक्षाओं और नई संभावनाओं को मनाने के लिए जाना जाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “‘Shahrukhz’ by Danube, यह कमर्शियल टावर साबित करता है कि विश्वास और कड़ी मेहनत आपको कितनी दूर लेकर जा सकती है. मैं Danube Properties का हिस्सा बनकर खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ, क्योंकि यह ब्रांड भी उसी जुनून और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है.”
‘किंग’ फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अगले साल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “King” में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले शाहरुख के साथ 2023 की सुपरहिट फिल्म “पठान” बनाई थी. “King” को Red Chillies Entertainment और Marflix Pictures संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 2026 में रिलीज होगी. खास बात यह है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगी. कुछ दिन पहले ही शाहरुख के जन्मदिन पर किंग फिल्म का टाइटल रिवील किया है जिसे यूट्यूब पर अबतक 3.8 करोड़ लोगों द्वारा देखा जा चुका है.
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
सभी से इतर, शाहरुख खान को कुछ दिन पहले ही 71 वें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. ये सम्मान शाहरुख को 2023 में रिलीज हुई एटली की फिल्म ‘जवान’ में बेस्ट एक्टर के लिए दिया गया था. मालूम हो कि शाहरुख खान का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है.
ये भी पढ़ें- घर खरीदने से पहले इन 13 डॉक्यूमेंट्स की जरूर करें पड़ताल, नहीं तो आ सकता है कानूनी नोटिस
Latest Stories
घर खरीदने से पहले इन 13 डॉक्यूमेंट्स की जरूर करें पड़ताल, नहीं तो आ सकता है कानूनी नोटिस
हरियाणा सरकार दे रही है आवासीय प्लॉट खरीदने का मौका, 13 नवंबर है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जानें पूरी प्रक्रिया
अब जमीन की लोकेशन और यूज से तय होगी सर्किल रेट, UP में लागू हुआ नया स्टैंडर्ड सिस्टम; पूरे प्रदेश में होगा एक जैसा नियम
