गौरी खान ने बेचा मुंबई का अपना लग्जरी अपार्टमेंट, जानें- कितने करोड़ में हुई डील
Gauri Khan Luxury Property: गौरी खान द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट कोहिनूर अल्टिसिमो बिल्डिंग में है. अपार्टमेंट को मूल रूप से अगस्त 2022 में गौरी ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. सिनेमा में अपने काम के अलावा, गौरी ने अपने ब्रांड गौरी खान डिजाइन्स के जरिए एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में भी पहचान बनाई है.

Gauri Khan Luxury Property: मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और एंटरप्रेन्योर गौरी खान ने हाल ही में मुंबई के दादर पश्चिम में एक आलीशान रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी 11.61 करोड़ रुपये में बेची है. महाराष्ट्र के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, संपत्ति का ट्रांजेक्शन आधिकारिक तौर पर मार्च 2025 में रजिस्टर्ड किया गया था.
रहने के लिए बेस्ट जगह
दादर पश्चिम मुंबई में एक बेहतरीन जगह है, जो अपनी बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए जाना जाती है. यह वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे लाइनों के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे तक आसान पहुंच के साथ एक प्रमुख ट्रांजिट के रूप में काम करता है. यह एरिया शिवाजी पार्क, प्रभादेवी, माटुंगा और वर्ली जैसी जगहों से करीब है. इसलिए यह रहने के लिए एक बेहतरीन जगह साबित होता है.
रेडी-टू-मूव रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट
गौरी खान द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट कोहिनूर अल्टिसिमो बिल्डिंग में है, जो कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वरा डेवलप एक रेडी-टू-मूव रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट का हिस्सा है. यह प्रोजेक्ट 2.5 BHK, 3 BHK और 3.5 BHK यूनिट सहित अलग-अलग अपार्टमेंट कांफ्रिगेशन प्रदान करती है. गौरी खाना का अपार्टमेंट 184.42 वर्ग मीटर (लगभग 1,985 वर्ग फीट) के बिल्ट एरिया को कवर करता है, जिसमें 1,803.94 वर्ग फीट (लगभग 167.55 वर्ग मीटर) का कारपेट एरिया है. इस डील में दो कार पार्किंग भी शामिल थे.
8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था
अपार्टमेंट को मूल रूप से अगस्त 2022 में गौरी ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. तब से इसकी कीमत 37 फीसदी बढ़कर 11.61 करोड़ रुपये हो गई है. गौरी खान फिल्म और इंटीरियर डिजाइन दोनों ही इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर के रूप मेंवह बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों की मेकिंग में शामिल रही हैं.
शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं गौरी खान
सिनेमा में अपने काम के अलावा, गौरी ने अपने ब्रांड गौरी खान डिजाइन्स के जरिए एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में भी पहचान बनाई है. उन्होंने लग्जरी स्पेस बनाने के लिए हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स के साथ काम किया है और फोर्ब्स इंडिया की शक्तिशाली महिलाओं की सूची में पहचान सहित कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं.
Latest Stories

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बुकिंग के समय ही देनी होगी स्टाम्प ड्यूटी, जानें क्यों लाया गया ये नियम

दिल्ली-मुंबई समेत देश के 8 बड़े शहरों में घर खरीदने की होड़, FY25 में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में 77 फीसदी की बढ़त

प्रयागराज में घर खरीदने का शानदार मौका, 10% कम कीमत पर मिलेंगे फ्लैट; मई में PDA शुरू करेगी बिक्री
