शाहरूख होंगे मन्नत से बाहर, अब होगा ये ठिकाना, देंगे 24 लाख रुपये मंथली किराया
शाहरुख खान के 'मन्नत' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, किंग खान अपना ठिकाना बदलने की योजना बना रहे हैं. नए ठिकाने के लिए शाहरुख खान हर महीने 24 लाख रुपये किराया देंगे.

Shahrukh Khan Moves From Mannat: शाहरूख खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वह अपना ठिकाना बदलने वाले हैं. सही पढ़ा आपने शाहरूख खान अपना घर बदलने वाले हैं. वह मन्नत छोड़कर कहीं और रहने जा रहे हैं. शाहरूख का नया ठिकाना पॉली हिल्स होगा, जहां पर वह अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ रहेंगे. नए ठिकाने के लिए शाहरूख खान हर महीने 24 लाख रुपये किराया भी देंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि शाहरूख खान अपने फेवरेट घर मन्नत को क्यों छोड़ रहे हैं. तो टेंशन मत लीजिए शाहरूख करीब 200 करोड़ की कीमत वाले मन्नत का रेनोवेशन कराने जा रहे हैं. इसके लिए वह 4-5 महीने किराए पर रहेंगे. पॉली हिल्स में किराए पर जो लग्जरी अपार्टमेंट शाहरूख और उनकी फैमिली ने रहने के लिए सेलेक्ट किया है वह 4 मंजिला इमारत है. यह अपार्टमेंट फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी का बताया जा रहा है.
मन्नत का होगा रिनोवेशन
दरअसल शाहरुख खान के घर “मन्नत” में अगले कुछ सालों तक रिनोवेशन का काम चलेगा. इस काम के तहत मन्नत के पीछे बने छह मंजिला ऐनेक्सी में दो और मंजिलें जोड़ी जाएंगी. इसके लिए गौरी खान ने पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) से अनुमति मांगी थी. इसके बाद मन्नत 616.02 वर्ग मीटर के एरिया में बढ़ जाएगा. बता दें शाहरूख खान का यह घर ग्रेड-III हेरिटेज इमारत है, इसलिए इसमें किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए पहले सभी जरूरी सरकारी मंजूरी लेना जरूरी है. इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
किंग खान का नया पता
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपना नया ठिकाना बनाने जा रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वे वासु भगनानी के किराएदार बनने वाले हैं. ये अपार्टमेंट हर मंजिल पर एक-एक फ्लैट के रूप में हैं. हालांकि, यह मन्नत जितना बड़ा नहीं है, लेकिन इसमें उनकी सुरक्षा टीम और दूसरे कर्मचारियों के रहने के लिए पर्याप्त जगह है. शाहरुख इन चार मंजिलों के लिए हर महीने करीब 24 लाख रुपये किराया देंगे.
कैसे खरीदा शाहरुख ने मन्नत?
पहले विला विएना के नाम से जानी जाने वाली यह ऐतिहासिक इमारत 1914 में नरीमन दुबाश ने बनवाई थी. शाहरुख ने जब फिल्म यस बॉस की शूटिंग के दौरान बैंडस्टैंड में इस बंगले को देखा, तो उन्हें यह इतनी पसंद आई कि 2001 में इसे खरीद लिया. उनके इस घर को ग्रेड थ्री हेरिटेज का दर्जा मिला है, इसलिए शाहरुख को इसमें ज्यादा बदलाव करने की अनुमति नहीं थी.
इसे भी पढ़ें- क्या है सेलेनियम, जो गेहूं में पाया जाता है, जिससे गंजे होने का हो रहा है दावा, जानें बुलढाणा की कहानी
Latest Stories

लखनऊ में घर का सपना होगा पूरा, विश्राम नगर योजना के तहत जून से 2502 नए भवनों का पंजीकरण शुरू

LDA की अनंत नगर योजना में 334 प्लॉट के लिए 12776 लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन, जानिए क्यों मची है होड़

इस अरबपति ने 1 फुट जमीन के लिए दिए 2.75 लाख रुपए, 400 करोड़ में खरीदे 21 अपार्टमेंट
