आखिरी बार 1971 में हुई थी युद्ध मॉक ड्रिल, इस बार ये शहर हैं शामिल, जानें क्या करना होगा

गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल करें. इससे हाल के आतंकी हमलों के बाद सिविल डिफेंस की तैयारियों का मूल्यांकन किया जा सकेगा. ऐसी मॉक ड्रिल आखिरी बार साल 1971 में हुई थी. आइए जानते हैं कि इस बार कौन-कौन से शहर शामिल हैं और ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.

मॉक ड्रिल Image Credit: Money 9

What is Mock Drill: भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकतों और आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए सेना लगातार गोपनीय तरीके से अभ्यास और तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल करें. इससे हाल के आतंकी हमलों के बाद सिविल डिफेंस की तैयारियों का मूल्यांकन किया जा सकेगा. ऐसी मॉक ड्रिल आखिरी बार साल 1971 में हुई थी. आइए जानते हैं कि इस बार कौन-कौन से शहर शामिल हैं और ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.

मॉक ड्रिल क्या होती है? (What is a mock drill)

मॉक ड्रिल का मकसद यह जांचना है कि अगर कोई हमला होता है, तो जनता, सरकार और सेना कितनी तैयार हैं. यह ड्रिल पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों और भारत पर संभावित हमलों की स्थिति में तैयारियों के लिए आयोजित की जा रही है. ऐसे में लोग इसके लिए कितना तैयार है यह जांचना बेहद ही जरूरी है.

मॉक ड्रिल का क्या है मतलब? (What is the meaning of mock drill)

मॉक ड्रिल एक अभ्यास है. इसमें लोगों को इमरजेंसी के लिए तैयार किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर दुश्मन देश हवाई हमला करे, मिसाइल दागे या कोई बड़ा आतंकी हमला हो, तो लोग उसका सामना कैसे करेंगे. इसमें सायरन बजाना, ब्लैकआउट, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना, अस्पतालों और फायर फाइटर्स की तैयारियों की जांच शामिल होती है.

कौन-कौन से शहर शामिल हैं? (Which cities are included?)

सरकार ने देश के 244 जिलों को इस मॉक ड्रिल के लिए चुना है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के Director of Civil Defence को निर्देश दिया है कि वे सभी Designated Civil Defense जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित करें. इसके बाद रिपोर्ट निदेशालय के साथ शेयर करने को कहा गया है. साल 2005 में जारी हुए लिस्ट में कुल 259 Civil Defense जिले है. ऐसे में आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

सिविल डिफेंस जिलों की लिस्ट इस प्रकार है

क्र.सं.राज्य/केंद्र शासित प्रदेशश्रेणी-Iश्रेणी-IIश्रेणी-IIIकुल
1.अंडमान और निकोबार द्वीप01 (पोर्ट ब्लेयर)01
2.आंध्र प्रदेश03 (हैदराबाद, विशाखापट्टनम, तिरुपति)03
3.अरुणाचल प्रदेश0Alog, itanagar, tawang, hayuling00
4.असम0Bongaigaon, डिब्रूगढ़, Golapara,, गोलाघाट, जोरहाट, सिलचर, करीमगंज, तेजपुर07
5.बिहार024 (बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, आरा, बिहारशरीफ, मधेपुरा, मधुबनी, मुरलीगंज, बेतिया, सहरसा, कटिहार, हाजीपुर, सीतामढ़ी, छपरा, किशनगंज, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा, सुपौल, सिवान)024
6.चंडीगढ़01 (चंडीगढ़)01
7.छत्तीसगढ़0000
8.दादरा और नगर हवेली0000
9.दमन और दीव0000
10.दिल्ली (एनसीआर सहित)09 (दिल्ली, नई दिल्ली कैंटोनमेंट)09
11.गोवा02 (उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा, वास्को डि गामा)02
12.गुजरात011 (अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर, मेहसाना, कच्छ, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर)011
13.हरियाणा013 (अंबाला, बहादुरगढ़, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, पंचकूला, रोहतक, सोनीपत)013
14.हिमाचल प्रदेश0000
15.जम्मू और कश्मीर0000
16.झारखंड08 (बोकारो, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, देवघर, दुमका, गिरिडीह)08
17.कर्नाटक07 (बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, मैसूर, मंगलुरु, हुबली-धारवाड़, बेलगाम, दावणगेरे)07
18.केरल0000
19.लक्षद्वीप0000
20.मध्य प्रदेश010 (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा, सतना, खंडवा)010
21.महाराष्ट्र13 (मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर, अमरावती, अहमदनगर, चंद्रपुर, जलगांव)10 (सांगली, लातूर, अकोला, धुले, नांदेड़, जालना, परभणी, बीड, वर्धा, यवतमाल)023
22.मणिपुर0000
23.मेघालय03 (पूर्वी खासी हिल्स, जयंतिया हिल्स, शिलांग)03
24.मिजोरम0000
25.नगालैंड0000
26.ओडिशा08 (भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, संबलपुर, बरहामपुर, भद्रक, बालासोर, पुरी)08
27.पुदुच्चेरी04 (पुदुच्चेरी, कराईकल, माहे, यनम)04
28.पंजाब08 (अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, होशियारपुर, पठानकोट)08
29.राजस्थान09 (अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, उदयपुर)09
30.सिक्किम0000
31.तमिलनाडु08 (चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, वेल्लोर, तूतीकोरिन)08
32.त्रिपुरा0000
33.उत्तर प्रदेश033 (आगरा, अलीगढ़, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अयोध्या, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बहराइच, बलिया, देवरिया, एटा, गाजीपुर, गोंडा, हापुड़, जौनपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, बागपत)033
34.उत्तराखंड0000
35.पश्चिम बंगाल019 ( सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, मालदा, मिदनापुर, आसनसोल, हावड़ा, कोलकाता, बांकुरा, बीरभूम, हुगली, मुर्शिदाबाद, नदिया, पुरुलिया, बर्दवान, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हल्दिया, दुर्गापुर)019
कुल1320145259
ये लिस्ट साल 2005 में जारी हुए सिविल डिफेंस जिलों की है.

ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद

7 मई को क्या होगा? (What will happen on May 7th?)

इस दिन सुबह से शाम तक कई गतिविधियां आयोजित होंगी. शहरों में लाउडस्पीकर और सायरन बजाए जाएंगे ताकि लोगों को खतरे की सूचना मिले. स्कूलों, दफ्तरों और बाजारों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जाएंगे. रात में बत्तियां बंद करने का अभ्यास होगा ताकि दुश्मन के विमानों को शहर न दिखें. साल 1971 के युद्ध में भी ऐसा ही किया गया था. सेना के कैंप, पावर प्लांट और बड़े कारखानों को कैमोफ्लाज करने का अभ्यास होगा.

आपको क्या करना होगा? (What do you have to do during mock drill?)

स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों को बताया जाएगा कि हमले के समय कहां छिपना है. NCC, NSS और होम गार्ड के वॉलंटियर्स लोगों की मदद करेंगे. पुलिस, सेना और अस्पतालों के बीच रेडियो व टेलीफोन लाइनों की जांच होगी ताकि आपातकाल में संपर्क बना रहे. अगर आपको एयर रेड सायरन सुनाई दे, तो घबराएं नहीं. यह केवल अभ्यास है, लेकिन असली हमले की स्थिति में आपको तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए.

ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल

अगर अभ्यास के दौरान ब्लैकआउट की घोषणा हो तो घर की सभी लाइटें, गाड़ी की हेडलाइट्स और मोबाइल की रोशनी बंद कर दें. अगर आप बाहर हैं, तो नजदीकी बंकर या भूमिगत शेल्टर में चले जाएं. यदि ऐसी जगह उपलब्ध नहीं है तो किसी मजबूत टेबल या दीवार के पास बैठ जाएं. इस दौरान केवल सरकारी घोषणाओं और विश्वसनीय न्यूज चैनलों जैसे मनी 9, टीवी 9 पर भरोसा करें. अगर आपके आसपास कोई बुजुर्ग या बच्चा है, तो उन्हें शांत करके सुरक्षित स्थान पर ले जाएं.

कब-कब हुई मॉक ड्रिल? (When did the mock drill take place in past?)

साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान पूरे देश, खासकर पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित की गई थीं. इसमें ब्लैकआउट, हवाई हमले की सायरन टेस्टिंग और लोगों को बंकरों या खाइयों में छिपने की ट्रेनिंग दी गई थी. साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान असम और जम्मू-कश्मीर जैसे सीमावर्ती इलाकों में ड्रिल हुई थीं. लोगों को चीनी हवाई हमलों से बचने के लिए ब्लैकआउट और शेल्टर में जाने की ट्रेनिंग दी गई थी. साल 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान पंजाब, राजस्थान और कश्मीर में ड्रिल हुई थीं.

ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान