कौन है बलविंदर साहनी, जिसे दुबई में हुई जेल, 75 करोड़ में खरीदी थी नंबर प्लेट, काली बुगाटी से भी खास रिश्ता

दुबई के भारतीय अरबपति बलविंदर सिंह साहनी को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 5 साल की सजा और 344 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्ती का आदेश मिला है. साहनी, जिन्हें ‘अबू सबा’ के नाम से जाना जाता है, लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कार नंबर प्लेट्स के लिए मशहूर हैं. उन्होंने “बुरी नजर” से बचने के लिए ब्लैक बुगाटी भी खरीदी थी. कोर्ट ने सजा के बाद उन्हें देश से निष्कासित करने का आदेश दिया है.

दुबई में भारतीय अरबपति बलविंदर सिंह साहनी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है.

Balvinder Singh Sahni: दुबई में भारतीय अरबपति बलविंदर सिंह साहनी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है. बलविंदर भारतीय नागरिक है जो दुबई में रहते हैं. वह अपने लग्जरी लाइफस्टाइल से अक्सर मीडिया की सुर्खियां बटोरते हैं. दुबई की कोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर 150 मिलियन दिरहम (लगभग ₹344 करोड़) की राशि जब्त करने और 5 लाख दिरहम (लगभग ₹1.14 करोड़) का जुर्माना भरने का आदेश दिया है. इसके साथ ही दुबई में सजा काटने के बाद उन्हें देश से डिपोर्ट करने का भी आदेश दिया गया है.

क्या है काम

बलविंदर सिंह साहनी को ‘अबू सबा’ (Abu Sabah) के नाम से जाना जाता है. वह एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के संस्थापक हैं, जो अपनी सेवाएं यूएई, अमेरिका, भारत और कई अन्य देशों में देती है. Khaleej Times की रिपोर्ट के मुताबिक वह RSG ग्रुप के चेयरमैन भी रह चुके हैं. बलविंदर को अक्सर पारंपरिक अमीराती पोशाक में देखा जाता है.

महंगे लाइफस्टाइल के लिए फेमस

साहनी अपने महंगे शौक और लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में बने रहते हैं. उनको नंबर 9, नीला रंग, लग्जरी कारें और यूनिक नंबर प्लेट्स के प्रति गहरा लगाव रहा है. 2016 में वह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने ‘D5’ नंबर प्लेट को एक नीलामी में 33 मिलियन दिरहम (₹75 करोड़) में खरीदा था, जो उस समय की सबसे महंगी नंबर प्लेट थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि “मेरे पास Dubai 5 और Abu Dhabi 5 दोनों हैं. मुझे नहीं पता कि मेरे पास कितनी कारें हैं, मेरी नंबर प्लेट्स ही मेरी गाड़ियों से ज्यादा महंगी हैं.”

ये भी पढ़ें- टैरिफ वॉर से अमेरिका को पहला झटका, बिक गई जूता बनाने वाली ये फेमस कंपनी, 74000 करोड़ में हुए डील

बुरी नजर से बचने के लिए खरीदी बुगाती

साहनी के महंगे शौक का पता इसी से चलता है कि बुरी नजर से बचने के लिए उन्होंने एक काली बुगाती खरीदी थी. उन्होंने खुद बताया था कि “मुझे काला रंग पसंद नहीं है लेकिन इससे बुरी नजर दूर रहती है, तो मैंने इसे खरीदा है.”

आरोप क्या हैं?

बलविंदर पर आरोप है कि उन्होंने एक आपराधिक गैंग के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की. शेल कंपनियों के जरिए संदिग्ध ट्रांजेक्शन किए और लगभग 150 मिलियन दिरहम की राशि जुटाई. उनके साथ उनके बेटे को भी इस मामले में दोषी ठहराया गया है. इसके अलावा 32 अन्य लोगों को भी दोषी ठहराया गया है.