
Black Money का खेल खत्म! खेती के लिए जमीन की खरीद-बिक्री पर भी अब सख्त नजर
खेती की जमीन ब्लैक मनी को व्हाइट करने में खुलकर इस्तेमाल होती आ रही है. लेकिन, अब इसपर लगाम लगने वाली है. क्योंकि ITAT यानी इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने अपने एक फैसले से इस चलन को खत्म करने का रास्ता खोल दिया है. अगर किसी सक्षम अदालत की तरफ से ITAT के फैसले पर विपरीत फैसला नहीं दिया जाता है, तो मनी लॉन्ड्रिंग के इस तरीके पर सख्ती से लगाम लगाई जा सकती है. जानते हैं कि ITAT ने अपने फैसले में क्या कहा है और किस तरह से यह यह खेती की जमीन को मनी लॉन्ड्रिं का जरिया बनने से रोक सकता है. क्योंकि, अब तक जमीन का इस्तेमाल काले धन के लिए जमकर होता रहा है. मसलन किसी खेती की जमीन का मार्केट रेट 10 करोड़ है. लेकिन, एक व्यक्ति जिसे अपने 10 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग करनी है, वह उस खेत को किसान से आधिकारिक तौर पर सिर्फ 2 करोड़ खरीदता है और बाकी 8 करोड़ रुपये कैश देता है, लेकिन बाद में उस जमीन को 10 करोड़ में बेच देता है, इस तरह उसकी पूरी रकम ब्लैक से व्हाइट हो जाती है. इस वीडियो में जानते हैं, कैसे इस तरह की घपलेबाजी पर लगाम लगाई जाएगी.
More Videos

टूट गया सस्ते घर का सपना! Affordable Housing के मार्केट का कैसा है हाल?

सरकार ने बदल दिया प्रॉपर्टी से जुड़ा ये कानून! क्या घर मालिकों पर बढ़ने वाला है संपत्ति कर का बोझ?

Housing sales slowdown: RBI ने घटा दिया ब्याज, लेकिन लोग क्यों नहीं खरीद रहे घर?
