
Housing sales slowdown: RBI ने घटा दिया ब्याज, लेकिन लोग क्यों नहीं खरीद रहे घर?
भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर, जो बीते कुछ वर्षों से जबरदस्त तेजी में था, लेकिन अब मंदी के संकेत देने लगा है. आश्चर्य की बात यह है कि हाल ही में RBI ने रेपो रेट घटाया है, जिससे होम लोन की ब्याज दरों में राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन इसके बावजूद घर खरीदने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट की कई वजहें हैं. सबसे प्रमुख कारण है रियल एस्टेट की कीमतों में तेजी से हुआ इजाफा. बड़े शहरों में घर खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है.
दूसरी ओर, कई डेवलपर्स ने नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने में धीमी गति दिखाई है, जिससे विकल्पों की संख्या घटी है. इसके अलावा, आर्थिक अनिश्चितता और नौकरियों को लेकर चिंता भी उपभोक्ताओं को बड़ा निवेश करने से रोक रही है. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई, बेंगलुरु, और हैदराबाद जैसे शहर इस गिरावट से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. क्या अब भी घर खरीदना सही समय है? क्या कीमतें और गिरेंगी? इन सभी सवालों पर Money9 के इस विश्लेषण में जानकारी दी गई है.
More Videos

Black Money का खेल खत्म! खेती के लिए जमीन की खरीद-बिक्री पर भी अब सख्त नजर

जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ते में जमीन खरीदने का मौका, महज ₹7.5 लाख में मिलेगा प्लॉट

Bollywood actor Jeetendra ने एक रात में कमा डाले ₹855 करोड़!
