हरे निशान में बाजार की शुरुआत, Voltas धड़ाम, मेटल-सरकारी बैंकों में जोरदार खरीदारी; NSDL आज भी चढ़ा

आज, 11 अगस्त को बाजार तेजी के साथ खुला. सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.4 फीसदी गिरावट के साथ सबसे कमजोर रहा. वहीं, बाजार खुलने के बाद निफ्टी ऑटो, बैंक, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही Voltas में भारी बिकवाली रही.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: PTI

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. निफ्टी अपने 200 दिन के EMA के ऊपर सपोर्ट लेकर खड़ा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 117 अंकों की की तेजी के साथ 79,995 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक बढ़कर 24,403 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 39 शेयरों में 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

NSDL आज भी चढ़ा

आज भी NSDL के शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में शेयर 9 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,417 रुपये के भाव पर चला गया.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुझान

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.4 फीसदी गिरावट के साथ सबसे कमजोर रहा. वहीं, बाजार खुलने के बाद निफ्टी ऑटो, बैंक, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई.

Voltas में भारी बिकवाली

आज के शुरुआती कारोबार में ही Voltas के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1192 रुपये के भाव पर चले गए. इसकी वजह है कि  कंपनी का Q1FY26 मुनाफा 58 प्रतिशत गिरकर 140.6 करोड़ रुपये हो गया है. रेवेन्यू 20 प्रतिशत घटकर 3,938.6 करोड़ रुपये हो गया, EBITDA आधा रह गया और मार्जिन घटकर सिर्फ 4.5 प्रतिशत रह गए.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुला भाव (₹)उच्चतम (₹)न्यूनतम (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम मूल्य (₹)% बदलाव
ग्रासिम2,726.002,782.002,720.002,691.602,749.902.17
अदानी एंटर.2,196.002,212.002,183.002,178.102,210.301.48
एसबीआई808.00816.95808.00804.30816.001.45
एनटीपीसी335.00338.90334.85334.75338.701.18
ट्रेंट5,330.005,379.505,306.505,317.005,370.501.01
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरओपनहाईलोपिछला बंद भावअंतिम प्राइस (LTP)% बदलाव
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)2,463.902,474.602,452.002,475.602,457.60-0.73
आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)1,427.901,430.801,420.401,435.901,429.90-0.42
अपोलो हॉस्पिटल (APOLLOHOSP)7,101.007,125.007,056.007,084.507,058.00-0.37
बजाज फिनसर्व (BAJAJFINSV)1,918.001,925.001,908.601,919.201,915.00-0.22
भारती एयरटेल (BHARTIARTL)1,863.001,863.001,849.201,858.601,854.70-0.21
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9:10 बजे तक )

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?

शुक्रवार, 8 अगस्त को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 765 अंक टूटकर 79,857 पर बंद हुआ था, जो 4 महीने बाद 80 हजार के नीचे फिसला है. इससे पहले 9 मई को यह 79,454 के स्तर तक आया था. निफ्टी भी 246 अंक गिरकर 24,350 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा दबाव मेटल, आईटी, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों पर रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.