इस कंपनी को मिला ₹242 करोड़ का ऑर्डर, 9 महीने से जूझ रहा स्टॉक! गिरता शेयर पलटेगा बाजी ?
कंपनी का शेयर 12 दिसंबर 2024 को 52-वीक हाई 588.00 रुपये तक पहुंचा था, जबकि 3 मार्च 2025 को यह 270.20 रुपये के 52-वीक लो पर गया था. फिलहाल, यह अपने 52-वीक हाई से करीब 43.23 फीसदी नीचे और लो से 23.54 फीसदी ऊपर है. पिछले 9 महीनों में Jupiter Wagons के शेयर में 34 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
Jupiter Wagons Share Price: 11 अगस्त की सुबह के कारोबार में Jupiter Wagons के शेयर में हल्की तेजी देखी गई. कंपनी को GATX India से 242.41 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी 583 स्पेशल वैगन्स का निर्माण और सप्लाई करेगी, जिनमें BLSS, ACT2, BOXNHL और BVCM जैसे मॉडल शामिल हैं. ये वैगन्स बल्क कमोडिटी, पैसेंजर व्हीकल (SUVs) और कंटेनर फ्रेट के परिवहन के लिए तैयार किए जाएंगे. पिछले 9 महीनों में Jupiter Wagons के शेयर में 34 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. अब देखना होगा कि क्या इस ऑर्डर से इसमें तेजी लौटती है या नहीं?
स्टॉक अपडेट
BSE पर सुबह 9:44 बजे Jupiter Wagons का शेयर 333.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 0.35 रुपये ऊपर है. कंपनी का मार्केट कैप 14,169.74 करोड़ रुपये है. शेयर अपने एक साल के हाई से 43 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
52-वीक रेंज
कंपनी का शेयर 12 दिसंबर 2024 को 52-वीक हाई 588.00 रुपये तक पहुंचा था, जबकि 3 मार्च 2025 को यह 270.20 रुपये के 52-वीक लो पर गया था. फिलहाल, यह अपने 52-वीक हाई से करीब 43.23 फीसदी नीचे और लो से 23.54 फीसदी ऊपर है.
महत्वपूर्ण तारीख
कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 12 अगस्त को बैठक करेगा, जिसमें 30 जून 2025 को समाप्त हुई तिमाही के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कमाई का पावरहाउस! इन 5 कंपनियों का मुनाफा 800% तक पहुंचा, निवेशक इनके शेयरों पर रखें नजर!
पिछले 9 महीनों का हाल
- पिछले 9 महीनों में Jupiter Wagons के शेयर में 34 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
- एक हफ्ते में शेयर आधा फीसदी गिरा है.
- पिछले एक महीने में शेयर 10 फीसदी टूटा है.
- एक साल में शेयर 40 फीसदी गिरा है.
- कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 43 फीसदी नीचे हैं.
- पिछले 5 साल में शेयर ने 2400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.