बाजार में गिरावट, निफ्टी फिर 25000 के नीचे; मीडिया, फार्मा, ऑटो और FMCG शेयरों में तेजी, Texmaco Rail चढ़ा

आज, 22 अगस्त को बाजार गिरकर खुला. इस गिरावट के बाद निफ्टी 25000 के नीचे आ गया. गिरते बाजार में भी Texmaco Rail के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. शेयर शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 149 रुपये पर पहुंच गए.

जानिए कैसा खुला आज का शेयर बाजार? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन, 22 अगस्त को बाजार लाल निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 278 अंकों की गिरावट के साथ 81,730 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 88 अंक गिरकर 24,995 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 में तेजी और 22 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, फार्मा, ऑटो और FMCG शेयरों में तेजी देखने को मिली.

ब्रॉडर मार्केट पर एक नजर

ब्रॉडर मार्केट में नजर डालें तो NSE मिडकैप 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि NSE स्मॉलकैप 100 इंडेक्स लगभग फ्लैट के रहा था.

Texmaco Rail में शानदार तेजी

आज गिरते बाजार में भी Texmaco Rail के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. शेयर शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 149 रुपये पर पहुंच गए. दरअसल, कंपनी को 103.16 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Leap Grain Rail Logistics से मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

आज, 22 अगस्त से खुल रहा यह आईपीओAnondita Medicare IPO: प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है कंपनी, 3 दिन में 132% चढ़ा GMP, जानें क्यों है क्रेज

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम मूल्य (LTP)% बदलाव (%CHNG)
BEL373.80377.40373.60374.20377.150.79
NESTLEIND1,175.001,191.001,173.301,179.401,184.300.42
M&M3,380.003,393.903,375.403,375.103,387.600.37
TATAMOTORS685.90691.50685.45685.40687.700.34
BHARTIARTL1,934.001,938.901,932.001,929.901,934.500.24
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम मूल्य (LTP)% बदलाव (%CHNG)
SBILIFE1,860.101,870.001,858.701,877.301,860.60-0.89
HCLTECH1,489.601,491.501,481.001,493.501,481.80-0.78
ICICIBANK1,444.301,446.001,433.501,446.001,434.80-0.77
ADANIPORTS1,364.001,364.001,350.601,361.801,351.50-0.76
GRASIM2,881.102,881.102,858.202,881.202,861.50-0.68
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9:11 बजे तक )

कैसा रहा गुरुवार का बाजार?

गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 82,001 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 33 अंक की तेजी के साथ 25,084 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 हरे निशान में और 15 लाल निशान में बंद हुए थे. इसमें बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 1 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली थी. वहीं, HUL, पावर ग्रिड और जोमैटो में गिरावट रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.