कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
इन कंपनियों में निवेश करने से पहले निवेशकों को अलर्ट रहना चाहिए. ब्याज भुगतान का रेवेन्यू से ज्यादा होना किसी भी कंपनी के लिए गंभीर वित्तीय संकट का संकेत होता है. क्योंकि ऐसी कंपनियां अपने ऑपरेशनल खर्च से भी ज्यादा रकम केवल कर्ज का ब्याज चुकाने में खर्च कर रही हैं. इसे ही "Debt Trap" यानी कर्जजाल कहा जाता है.
शेयर बाजार में किसी कंपनी की वित्तीय स्थिति का सबसे बड़ा इंडिकेटर उसकी आमदनी और ब्याज खर्च का अनुपात होता है. लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी स्थिति में हैं जहां उनका ब्याज भुगतान उनकी कुल कमाई से ज्यादा है. यह गंभीर वित्तीय संकट का संकेत देता है, क्योंकि ऐसी कंपनियां अपने ऑपरेशनल खर्च से भी ज्यादा रकम केवल कर्ज का ब्याज चुकाने में खर्च कर रही हैं. इसे ही “Debt Trap” यानी कर्जजाल कहा जाता है. इसका असर ये है कि इन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है.
टाटा टेली सर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड
टाटा समूह की कंपनी टाटा टेली सर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड का शेयर सोमवार को 54.75 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 0.47 फीसदी नीचे रहा. कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,713 करोड़ रुपये है. सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी की ऑपरेशन से आय 286 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्याज खर्च 425 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यानी कंपनी का ब्याज खर्च उसकी आय से 139 करोड़ रुपये ज्यादा है. यह दर्शाता है कि कंपनी पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है.
कंपनी मुंबई और महाराष्ट्र सर्कल में टेलीकॉम सेवाएं देती है और इंटरनेट सर्विसेस (ISP) कैटेगरी A के तहत राष्ट्रीय स्तर पर भी काम करती है. हाल के कुछ महीनों में इसमें भारी बिकवाली देखने को मिली है.
बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड
बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर 444.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 5 फीसदी नीचे रहा. कंपनी का मार्केट कैप करीब 3,200 करोड़ रुपये है. जून तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी की ऑपरेशन इनकम 89 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्याज खर्च 182 करोड़ रुपये रहा. यानी रेवेन्यू से 93 करोड़ रुपये ज्यादा. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी की कर्ज अदायगी क्षमता पर दबाव बढ़ गया है.
बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स बिजली और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री के लिए कंपोनेंट और सिस्टम बनाती है तथा टर्नकी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में भी काम करती है.
इसे भी पढ़ें- BSE का बड़ा एक्शन! बदल गई इन 57 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट, देखें पूरी लिस्ट
डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड
डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड का शेयर 134.95 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र से 0.77 फीसदी नीचे रहा. कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,127 करोड़ रुपये है. जून तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी की ऑपरेशन से आय केवल 0.2 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्याज खर्च 4 करोड़ रुपये रहा. यानी कंपनी का ब्याज खर्च उसकी आमदनी से 3.8 करोड़ रुपये ज्यादा है.
कंपनी मुख्य रूप से सोने के खनन, प्रोसेसिंग और माइनिंग एसेट्स के विकास में काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.