ये 3 स्टॉक्स वॉरेन बफेट के 20% से अधिक के ROE और ROCE टेस्ट में पास, जानें- कारोबार और शेयर की कीमत
बफेट लंबी अवधि, मान लीजिए पांच से 10 साल में कम से कम 20 फीसदी औसत रिटर्न वाली कंपनियों को पसंद करते हैं. तो चलिए ऐसी तीन कंपनियों के के बारे में जान लेते हैं, जो बफेट की एफिशिएंसी से मेल खाती हैं. ये मिड कैप कंपनियां लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट लंबे समय से बिजनेस एफिशिएंसी की वकालत करते रहे हैं. मतलब कंपनी की शेयरधारकों द्वारा निवेश किए गए प्रत्येक रुपये पर मजबूत मुनाफा कमाने की क्षमता. इसे आम तौर पर दो रेश्यो के जरिए दर्शाया जाता है. पहला, इक्विटी पर हाई रिटर्न या ROE यह दर्शाता है कि शेयरधारकों के फंड का एफिशिएंटली उपयोग किया जा रहा है. दूसरा कैपिटल पर मजबूत रिटर्न (ROCE) यह संकेत देता है कि व्यवसाय अपने सभी संसाधनों का स्मार्ट उपयोग कर रहा है. इसलिए बफेट लंबी अवधि, मान लीजिए पांच से 10 साल में कम से कम 20 फीसदी औसत रिटर्न वाली कंपनियों को पसंद करते हैं. तो चलिए ऐसी तीन कंपनियों के के बारे में जान लेते हैं, जो बफेट की एफिशिएंसी से मेल खाती हैं.
- ROCE बताता है कि कंपनी ने अपने कुल लगाए गए पूंजी (Capital Employed), यानी इक्विटी + कर्ज (Debt) से कितना मुनाफा कमाया.
- ROE- Return on Equity (शेयरधारकों की कमाई पर रिटर्न). ROE बताता है कि कंपनी अपने शेयरधारकों के निवेश (Equity) पर कितना मुनाफा कमा रही है.
निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी
वैल्यू रिसर्च के अनुसार, निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, पीएमएस, ऑप्शनल निवेश फंड, पेंशन फंड आदि की एक विस्तृत रेंज को मैनेज करती है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (QUAUM) के आधार पर लगभग 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ यह सबसे बड़ी ईटीएफ कंपनियों में से एक है.
कुल मिलाकर, यह इक्विटी क्यूएयूएम-आधारित बाजार हिस्सेदारी 7 फीसदी के साथ चौथी सबसे बड़ी एएमसी थी. अपेक्षाकृत कम पूंजी आवश्यकताओं वाले व्यवसाय के रूप में, ROE एफिशिएंसी का प्रमुख पैमाना है और एएमसी ने भारत और विदेशी बाजारों में अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करते हुए 26.41 फीसदी का मजबूत पांच-वर्षीय औसत रिटर्न अर्जित किया है. इस शेयर की मौजूदा कीमत 928 रुपये है.
पेट्रोनेट एलएनजी
पेट्रोनेट एलएनजी इंपोर्ट, स्टोरेज और रिगैसिफाइज करती है. दहेज और कोच्चि स्थित इसके दो रिगैसिफाइज टर्मिनल देश के अधिकांश एलएनजी इंपोर्ट को मैनेज करते हैं. एक कैपिटल-इंटेंसिव बिजनेस होने के नाते इसकी एफिशिएंसी ROCE द्वारा जोरदार हासिल होती है. पेट्रोनेट ने टर्मिनल उपयोग को अनुकूलित करके और इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत का प्रबंधन करके पिछले पांच वर्षों में 32.76 फीसदी का बेहतरीन एवरेज रिटर्न दिया है.
प्रमुख बाजार हिस्सेदारी और गेल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल जैसे प्रमुख तेल एवं गैस ग्राहकों के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट के साथ, कंपनी अपने पैमाने को अनुशासित पूंजी निवेश के साथ जोड़ती है, जिससे आकर्षक रिटर्न प्राप्त होता है. इसके शेयर की कीमत फिलहाल 281.55 रुपये है.
ईक्लर्क्स सर्विसेज
ईक्लर्क्स ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट, एनालिटिक्स, ऑटोमेशन और कस्टमर ऑपरेशन सॉल्यूशन ऑफर करती है. इससे उसके ग्राहकों को लागत कम करने और ऑपरेशनल प्रभावशीलता में सुधार करने में मदद मिलती है.
अपेक्षाकृत कम पूंजी आवश्यकताओं वाले व्यवसाय के रूप में ROE इसकी एफिशिएंसी का प्रमुख पैमाना है. ईक्लर्क्स ने 25.66 फीसदी का मजबूत पांच-वर्षीय औसत रिटर्न दिया है, जिसका अर्थ है कि इसने शेयरधारकों द्वारा निवेश किए गए प्रत्येक रुपये पर अच्छा मुनाफा कमाया है. इसके ग्राहकों की लिस्ट में फॉर्च्यून 2000 कंपनियां हैं और इसने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने व्यवसाय का लगभग 80 फीसदी उत्तरी अमेरिका और 15 फीसदी यूरोप से प्राप्त किया. इस शेयर की मौजूदा कीमत 4,692 रुपये के आसपास है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.