Nifty 500 के 3 खतरनाक स्टॉक्स! 15 अक्टूबर को ‘डेथ क्रॉसओवर’ ने मचाई सनसनी; Emami समेत इनमें भारी गिरावट का अलार्म!
डेथ क्रॉसओवर वह स्थिति है जब छोटी अवधि का औसत लंबी अवधि के औसत के नीचे आ जाता है. यह स्टॉक के लिए खतरे का संकेत है. ऐसे में आइए 3 Nifty 500 स्टॉक्स के बारे में जानते है, जिसमें डेथ क्रॉसओवर के संकेत दिख रहे है. इसमें बेयर क्रॉपसाइंस इंडिया लिमिटेड, इमामी लिमिटेड और GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Limited शामिल है.
3 Nifty 500 stocks with Death Crossover: तकनीकी विश्लेषण में डेथ क्रॉसओवर को बहुत बुरा संकेत माना जाता है. यह तब होता है जब शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (जैसे 50 दिन की) लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (जैसे 200 दिन की) के नीचे चली जाती है. इससे पता चलता है कि स्टॉक का हालिया मोमेंटम कमजोर हो गया है और कीमतें गिर सकती हैं. सीधे तौर पर समझें तो डेथ क्रॉसओवर वह स्थिति है जब छोटी अवधि का औसत लंबी अवधि के औसत के नीचे आ जाता है. यह स्टॉक के लिए खतरे का संकेत है. ऐसे में आइए 3 Nifty 500 स्टॉक्स के बारे में जानते है, जिसमें डेथ क्रॉसओवर के संकेत दिख रहे है. इसमें बेयर क्रॉपसाइंस इंडिया लिमिटेड, इमामी लिमिटेड और GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Limited शामिल है.
बेयर क्रॉपसाइंस इंडिया लिमिटेड (Bayer CropScience India Limited)
बेयर क्रॉपसाइंस इंडिया लिमिटेड एक बहुत पुरानी कंपनी है जो साल1958 में शुरू हुई थी. यह किसानों के लिए कीटनाशक, फफूंद नाशक, खरपतवार नाशक दवाइयां और पौधों की सुरक्षा के प्रोडक्ट बनाती है. यह कंपनी भारत के किसानों को अच्छी फसल उगाने में मदद करती है. 15 अक्टूबर 2025 को इस स्टॉक में डेथ क्रॉसओवर हुआ था. उस समय स्टॉक की कीमत 5,280.22 रुपये थी और 12.73 हजार शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम था. शुक्रवार को यह स्टॉक 5,023.40 रुपये पर बंद हुआ, जो इंट्राडे में 1.76 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. अगर आप ट्रेडर हैं तो इस स्टॉक पर नजर रखें. यह संकेत दे रहा है कि आगे कीमतें और गिर सकती हैं. बेयर क्रॉपसाइंस के स्टॉक में बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है.
इमामी लिमिटेड (Emami Limited)
इमामी लिमिटेड की शुरुआत 1974 में कोलकाता में आर.एस. अग्रवाल ने की थी. यह कंपनी पर्सनल केयर और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके मशहूर ब्रांड्स हैं बोरोज प्लस, फेयर एंड हैंडसम समेत कई प्रोडक्ट्स काफी फेमस है. ये प्रोडक्ट्स भारत और विदेशों में लाखों लोगों को पसंद आते हैं.
15 अक्टूबर 2025 को इमामी के स्टॉक में डेथ क्रॉसओवर हुआ. उस समय कीमत 580.55 रुपये थी और 6.72 लाख शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम था. शुक्रवार को यह स्टॉक 551.50 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसकी कीमत 2.33 प्रतिशत बढ़ी थी. लेकिन डेथ क्रॉसओवर होने के बाद निवेशकों को सावधान रहना चाहिए. यह स्टॉक में बिकवाली बढ़ने का संकेत दे रहा है. हालांकि शुक्रवार को हल्की बढ़त हुई लेकिन आगे गिरावट की संभावना है. ट्रेडर्स को इस स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए.
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Limited)
GSK इंडिया (ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स) की शुरुआत 1924 में एच.जे. फोस्टर एंड कंपनी के नाम से हुई थी. MEN 1950 में इसका नाम बदलकर ग्लैक्सो लैबोरेटरीज रखा गया. यह एक रिसर्च आधारित फार्मा कंपनी है जो एंटी-इन्फेक्टिव, त्वचा रोग, डायबिटीज, कैंसर और सांस की बीमारियों की दवाइयां बनाती है. 15 अक्टूबर 2025 को GSK के स्टॉक में डेथ क्रॉसओवर हुआ था. उस समय कीमत 2,758.01 रुपये थी और 33.15 हजार शेयरों का वॉल्यूम था. शुक्रवार को यह स्टॉक 2,742.90 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में 0.70 प्रतिशत की बढ़त हुई. लेकिन डेथ क्रॉसओवर के बाद सावधानी बरतनी चाहिए.
आपको क्या करना चाहिए
बेयर क्रॉपसाइंस, इमामी और जीएसके के स्टॉक्स में 15 अक्टूबर को डेथ क्रॉसओवर हुआ है. यह खतरनाक संकेत है. ट्रेडर्स को स्टॉप लॉस लगाना चाहिए. नए निवेश से बचें. इन स्टॉक्स पर नजर रखें. कीमतें और गिर सकती हैं. डेथ क्रॉसओवर के बाद बिकवाली बढ़ जाती है.
डेटा और ग्राफ सोर्स: Groww, Trade Brains,
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.