कमाई के खदान बनेंगे ये 3 माइनिंग स्टॉक! 2026 बन सकता है टर्निंग प्वाइंट, रखें शेयरों पर नजर!

रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में विस्तार से तांबा, जस्ता, लिथियम और रेयर अर्थ एलिमेंट्स की मांग बढ़ रही है. सरकार के नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन का उद्देश्य चीन पर निर्भरता घटाना है. ऐसे माहौल में कुछ स्मॉलकैप माइनिंग कंपनियां निवेशकों के लिए दिलचस्प अवसर बनकर उभर रही हैं.

माइनिंग स्टॉक Image Credit: Canva

भारत का माइनिंग सेक्टर एक नए मोड़ पर है. सरकारी सुधारों, क्रिटिकल मिनरल्स में आत्मनिर्भरता के फोकस और एनर्जी ट्रांजिशन मटेरियल्स की ग्लोबल डिमांड ने इस सेक्टर में नई जान फूंक दी है. सरकार अब देश में खोज और माइनिंग एक्टिविटी को और गहराई तक ले जाने पर जोर दे रही है. रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में विस्तार से कॉपर, जिंक, लिथियम और रेयर अर्थ एलिमेंट्स की मांग बढ़ रही है. सरकार के नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन का उद्देश्य चीन पर निर्भरता घटाना है. ऐसे माहौल में कुछ स्मॉलकैप माइनिंग कंपनियां निवेशकों के लिए दिलचस्प अवसर बनकर उभर रही हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही 3 स्मॉलकैप माइनिंग कंपनियों पर जो 2026 में एक टर्निंग प्वाइंट ले सकती हैं.

Sarda Energy & Minerals

Sarda Group की प्रमोटेड कंपनी Sarda Energy & Minerals एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड स्टील प्रोड्यूसर है, जिसके पास अपनी खुद की आयरन ओर और कोयला खदानें हैं. कंपनी मैंगनीज बेस्ड फेरो एलॉयज का उत्पादन और निर्यात भी करती है, और खुद की बिजली उत्पादन क्षमता रखती है.

कंपनी अब माइनिंग और मिनरल्स के साथ-साथ एनर्जी बिजनेस में भी विस्तार की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने SKS Power का अधिग्रहण किया है और आने वाले 2-3 सालों में 5 से 10 अरब रुपये तक के एक्सपेंशन की योजना बना रही है.

यह निवेश कंपनी के पास मौजूद अधिशेष नकदी से किया जाएगा, क्योंकि FY26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 642 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है.

शेयर प्रदर्शन

Sarda Energy & Minerals का शेयर आज 1.09 फीसदी गिरकर 529.5 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक हफ्ते में शेयर 1.8 फीसदी नीचे आया है, लेकिन पिछले तीन महीनों में 20.53 फीसदी और पिछले एक साल में 16.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.

Ashapura Minechem

Ashapura Minechem का मुख्य कारोबार विभिन्न मिनरल्स की माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग से जुड़ा है. कंपनी के उत्पादों में बॉक्साइट, बेंटोनाइट, काओलिन, ब्लीचिंग क्ले, सिलिका और आयरन ओर शामिल हैं.

FY25 में कंपनी की कुल आय में सबसे बड़ा योगदान बेंटोनाइट (45.2 फीसदी), उसके बाद ब्लीचिंग क्ले (28.3 फीसदी), बॉक्साइट (7.3 फीसदी) और कैल्साइंड चाइना क्ले (7.9 फीसदी) का रहा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी के पास गिनी (Guinea) में बड़े भंडार हैं — जहां 700 मिलियन मीट्रिक टन बॉक्साइट और 300 मिलियन मीट्रिक टन आयरन ओर उपलब्ध है. गिनी से ही कंपनी की लगभग 70 फीसदी से ज्यादा आय आती है, जो भविष्य में इसके विकास का अहम आधार बनेगी.

शेयर प्रदर्शन

Ashapura Minechem का शेयर आज 1 फीसदी गिरकर 664.5 रुपये पर बंद हुआ. बीते हफ्ते में शेयर 6.29 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में 25.65 फीसदी और एक साल में 167.78 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की है.

Sandur Manganese & Iron Ores

Sandur Manganese & Iron Ores Ltd. (SMIORE) का कारोबार मैंगनीज माइनिंग और मेटलर्जिकल इंडस्ट्रीज से जुड़ा है. कंपनी की मौजूदगी फेरोएलॉयज, कोक प्रोडक्शन, पावर जनरेशन और स्पेशल स्टील जैसे सेगमेंट्स में भी है.

कंपनी की प्रमुख गतिविधि आयरन ओर माइनिंग है, जिसकी सालाना क्षमता 4.4 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है. साथ ही, कंपनी मैंगनीज ओर, फेरोएलॉयज, कोक और एनर्जी सेगमेंट्स में भी काम करती है.

FY26 से कंपनी की सभी खदानें पूरी क्षमता से संचालन में आ जाएंगी, जिससे आयरन ओर और मैंगनीज ओर उत्पादन में तेज उछाल की उम्मीद है. हालांकि कोक और एनर्जी सेगमेंट में कीमतों की अस्थिरता के चलते दबाव बना हुआ है, लेकिन कंपनी इस मोर्चे पर भी सुधार की उम्मीद रखती है.ॉ

इसे भी पढ़ें- Pine Labs IPO का प्राइस बैंड तय, GMP मचा रहा तहलका, 6 नवंबर को खुलेगा 3900 करोड़ का इश्यू

शेयर प्रदर्शन

Sandur Manganese & Iron का शेयर आज 1.99 फीसदी गिरकर 216.85 रुपये पर बंद हुआ. बीते हफ्ते में शेयर 0.7 फीसदी बढ़ा, जबकि पिछले तीन महीनों में 45.93 फीसदी और पिछले एक साल में 42.08 फीसदी की शानदार बढ़त दी है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 स्मॉल कैप का जलवा, रेवेन्यू ग्रोथ में बाजीगर! कर्ज भी ना के बराबर, रखें शेयरों पर नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Mutual Funds का इन 4 स्टॉक्स पर बढ़ा भरोसा, दो महीने के भीतर 10 से 15 फीसदी तक बढ़ाई हिस्सेदारी

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक में आई 20% की तेजी, दो दिन में 44% चढ़ा भाव; जानें कारण

डेटा सेंटर्स होंगे अब ‘ग्रीन’! CtrlS-NTPC Green का 2 GW का करार, ब्रोकरेज फर्म ने कहा- 16% उछलेगा शेयर

डेट-फ्री स्मॉलकैप कंपनियों पर FIIs की नजर, इन 10 शेयरों में हर तिमाही बढ़ा रहे हिस्सेदारी, 2025 में दे चुके 103% तक रिटर्न

मिडकैप स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका! ये 4 अंडरवैल्यूड शेयर दे सकते हैं दमदार रिटर्न, रखें रडार पर

सोने के गहने बेचने वाली कंपनी के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, जोरदार रहे तिमाही नतीजे, जानें- कितना हुआ प्रॉफिट