इन 3 स्मॉल कैप का जलवा, रेवेन्यू ग्रोथ में बाजीगर! कर्ज भी ना के बराबर, रखें शेयरों पर नजर

ऐसे हाई-ग्रोथ स्टॉक्स निवेशकों के लिए लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न का मौका देते हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही 3 स्मॉलकैप कंपनियों पर जिनकी तीन साल की नेट प्रॉफिट CAGR 68 फीसदी से लेकर 411 फीसदी तक पहुंची है. मजे की बात ये है कि इन पर कर्ज ना के बराबर है.

रेवेन्यू ग्रोथ स्टॉक Image Credit: Canva

शेयर बाजार में ऐसी कंपनियां जिनकी बिक्री और मुनाफा दोनों पिछले तीन सालों में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कंपाउंड ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़े हैं, वे मजबूत वित्तीय स्थिति और तेजी से बढ़ते बिजनेस मॉडल का संकेत देती हैं. ये कंपनियां न केवल तेजी से अपने ऑपरेशन्स का विस्तार कर रही हैं, बल्कि अपने मुनाफे को भी बेहतर बना रही हैं. ऐसे हाई-ग्रोथ स्टॉक्स निवेशकों के लिए लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न का मौका देते हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही 3 स्मॉलकैप कंपनियों पर जिनकी तीन साल की नेट प्रॉफिट CAGR 68 फीसदी से लेकर 411 फीसदी तक पहुंची है. मजे की बात ये है कि इन पर कर्ज ना के बराबर है.

Waaree Renewable Technologies Ltd

  • Waaree Renewable Technologies Ltd (WRTL) सोलर एनर्जी कंपनी Waaree Group की सब्सिडियरी कंपनी है. यह कंपनी Solar EPC (Engineering, Procurement and Construction) सेवाएं देती है और खुद सोलर प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है. कंपनी की मौजूदगी ऑन-साइट (रूफटॉप और ग्राउंड-माउंटेड) और ऑफ-साइट दोनों तरह के सौर प्रोजेक्ट्स में है, खास तौर पर कमर्शियल और इंडस्ट्रियल क्लाइंट्स के लिए.
  • पिछले तीन साल में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. सेल्स CAGR 115 फीसदी और प्रॉफिट CAGR 197 फीसदी रही है. कंपनी का ROCE 82.3 फीसदी और ROE 65.6 फीसदी है, जबकि डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.12 है, जो बताता है कि कंपनी पर कर्ज का बोझ बहुत कम है और पूंजी का उपयोग कुशलतापूर्वक किया जा रहा है.
  • शेयर की बात करें तो Waaree Renewable का स्टॉक 31 अक्टूबर को 1.2 फीसदी गिरकर 1,241.3 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते में स्टॉक 0.31 फीसदी बढ़ा, तिमाही में 18.76 फीसदी ऊपर गया है, लेकिन एक साल में 21.89 फीसदी नीचे आया है.

Bondada Engineering Ltd

  • Bondada Engineering Ltd हैदराबाद की एक इंजीनियरिंग कंपनी है, जो टेलीकॉम और सोलर एनर्जी सेक्टर में EPC (Engineering, Procurement and Construction) और O&M (Operations and Maintenance) सेवाएं देती है. इसके अलावा कंपनी टेलीकॉम टावर्स और एलईडी लाइट्स का निर्माण भी करती है.
  • पिछले तीन साल में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. सेल्स CAGR 68 फीसदी और प्रॉफिट CAGR 122 फीसदी रही है. कंपनी का ROCE 39.5 फीसदी, ROE 36.2 फीसदी और डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.41 है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.
  • शेयर 31 अक्टूबर को मामूली तेजी के साथ 0.28 फीसदी ऊपर है और 447.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते में स्टॉक 3.67 फीसदी गिरा, लेकिन तिमाही में 2.36 फीसदी ऊपर गया है. पिछले एक साल में यह 19.35 फीसदी नीचे आया है.

Zen Technologies Ltd

  • Zen Technologies Ltd एक भारतीय कंपनी है जो डिफेंस और सुरक्षा बलों के लिए ट्रेनिंग सिम्युलेटर्स और एंटी-ड्रोन सिस्टम्स विकसित और तैयार करती है. कंपनी के उत्पादों में लाइव फायर, वर्चुअल और कंस्ट्रक्टिव ट्रेनिंग सिस्टम्स शामिल हैं. साथ ही, यह रोबोटिक्स और ऑटोनॉमस सिस्टम्स पर भी काम करती है.
  • कंपनी का प्रदर्शन पिछले तीन साल में बेहद दमदार रहा है. सेल्स CAGR 141 फीसदी और प्रॉफिट CAGR 411 फीसदी. कंपनी का ROCE 37.2 फीसदी, ROE 26.1 फीसदी और डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.01 है, यानी कंपनी लगभग कर्ज-मुक्त है.
  • स्टॉक 31 अक्टूबर को 0.79 फीसदी गिरकर 797.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते में स्टॉक 0.93 फीसदी गिरा, तिमाही में 0.68 फीसदी ऊपर गया है, जबकि एक साल में 14.29 फीसदी की तेजी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.