3 साल में इन 4 शराब कंपनियों के शेयर बने मुनाफे की मशीन, झूम उठा निवेशकों का पोर्टफोलियो; आप भी रखें वॉचलिस्ट में

भारत की शराब इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में निवेशकों ने खूब मुनाफा कमाया है. तहमार एंटरप्राइजेज, रैडिको खेतान जैसी कंपनियों ने 3 साल में 640 फीसदी तक का रिटर्न देकर बाजार में निवेशकों के पोर्टफोलियो को मुनाफेदार बना दिया है.

शराब कंपनी के शेयर Image Credit: FreePik

Top liquor stocks: भारत में शराब (Alcohol) बिजनेस ने बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. बदलती सामाजिक सोच, बढ़ती आय, और प्रीमियम ब्रांडों की मांग ने इस सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ाया है. खास बात यह है कि बीयर और स्पिरिट्स से लेकर एथेनॉल और बायोफ्यूल तक, इस बिजनस के हर हिस्से में ग्रोथ के मौके बढ़ रहे हैं. इसी बीच, कुछ कंपनियों ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 640 फीसदी तक का शानदार रिटर्न देकर बाजार को चौंका दिया है. आइए जानते हैं कौन-से हैं ये चार ब्रूअरी और डिस्टिलरी सेक्टर के स्टॉक्स जो निवेशकों की वॉचलिस्ट में होने चाहिए.

Tahmar Enterprises

Tahmar Enterprises एक अग्रणी ग्रेन बेस्ड स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर है. कंपनी एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA), IMFL (Indian Made Foreign Liquor) और फार्मा ग्रेड सॉल्वेंट्स बनाती है. इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 45 किलो लीटर प्रति दिन है.

वित्तीय मोर्चे पर कंपनी का मार्केट कैप 188 करोड़ रुपये है और पिछले 3 सालों में 654 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि कंपनी फिलहाल घाटे में है. Q1 FY26 में इसका नुकसान 1.42 करोड़ रुपये रहा, जबकि बिक्री 2.08 करोड़ रुपये तक पहुंची.

Winsome Breweries

Winsome Breweries राजस्थान के बीयर बाजार में लगभग 20 फीसदी मार्केट शेयर रखती है. कंपनी बीयर निर्माण, ई-लर्निंग, पेंट्स, एनर्जी और हाईवे प्रोजेक्ट्स जैसे तमाम बिजनेस में सक्रिय है.

कंपनी का मार्केट कैप 79.8 करोड़ रुपये है और इसने पिछले 3 सालों में 226% रिटर्न दिया है. भले ही Q1 FY26 में बिक्री 33 लाख रुपये रही (30% की गिरावट), लेकिन कंपनी का मुनाफा 4 लाख रुपये से बढ़कर 25 लाख रुपये पहुंच गया, यानी 525 फीसदी की बढ़त. यह सुधार खर्चों पर नियंत्रण की वजह से आया. बीते शुक्रवार कंपनी के शेयर 28 रुपये पर बंद हुए.

Radico Khaitan

Radico Khaitan भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित स्पिरिट्स कंपनियों में से एक है. इसके पॉपुलर ब्रांड्स 8 PM Whisky, Magic Moments Vodka, और Rampur Single Malt न सिर्फ भारत बल्कि 100 से ज्यादा देशों में बिकते हैं.

कंपनी का मार्केट कैप 41,904 करोड़ रुपये है और पिछले 3 सालों में 198% रिटर्न दिया है. Q2 FY26 में कंपनी की बिक्री 1,494 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 1,116 करोड़ रुपये से 34 फीसदी ज्यादा है. वहीं, नेट प्रॉफिट भी 82 करोड़ रुपये से बढ़कर 139 करोड़ रुपये हो गया, यानी 69% की बढ़त. कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार 3310 रुपये पर बंद हुए.

Associated Alcohols & Breweries Ltd (AABL)

Associated Alcohols & Breweries Limited भारत की अग्रणी इंटीग्रेटेड अल्कोहलिक बेवरेज कंपनी है, जो स्पिरिट्स, ENA और एथेनॉल बनाती है. मध्य प्रदेश में इसका IMIL और IMFL सेगमेंट में 20-25 फीसदी मार्केट शेयर है.

कंपनी का मार्केट कैप 2,309 करोड़ रुपये है और 3 सालों में 162 फीसदी रिटर्न दिया है. Q1 FY26 में बिक्री 252 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.9% की वृद्धि है, जबकि मुनाफा 18 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ रुपये हो गया, यानी 33 फीसदी की उछाल.

यह भी पढ़ें: Sri Lotus, Radico समेत इन लिस्टेड कंपनियों से बंधी है Shah Rukh Khan की निवेश डोर; जानें किन स्टॉक में है उनका हाथ

निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है ये ट्रेंड

भारत का अल्कोहलिक बेवरेज मार्केट (Beer, Spirits और अन्य उत्पादों सहित) वर्ष 2021 में 52 अरब डॉलर (4,61,708 करोड़ रुपये) का था और 2030 तक इसके 64 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं, सरकार के एथेनॉल ब्लेंडिंग टारगेट (E20 बाय 2025-26) और बायोफ्यूल प्रोडक्शन पर जोर देने से इंडस्ट्रियल अल्कोहल की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि निवेशकोंके लिए अब बेवरेज और इंडस्ट्रियल डिस्टिलरी स्टॉक्स दोनों मायने रखते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.