इन 2 शेयरों के लिए स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट आज, निवेशकों के लिए बड़े मौके!

अगस्त 2025 का महीना शेयर बाजार निवेशकों के लिए खास है. इस महीने कई कंपनियां स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड जैसे कॉर्पोरेट एक्शन लेकर आ रही हैं. इस हफ्ते ही India Glycols, Sprayking, Algoquant Fintech और Dev Information Technology ने अपने-अपने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है

स्टॉक स्प्लिट. Image Credit: Canva, tv9

अगस्त 2025 शेयर बाजार निवेशकों के लिए खास होने वाला है. इस महीने कई बड़ी कंपनियां स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड जैसे कॉर्पोरेट एक्शन लेकर आ रही हैं. इनमें से यह हफ्ता बेहद अहम है क्योंकि India Glycols, Sprayking, Algoquant Fintech और Dev Information Technology जैसी चार कंपनियां अपने-अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने जा रही हैं. इससे शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ेगी और ट्रेडिंग आसान होगी.

India Glycols – 1:2 स्टॉक स्प्लिट

ग्रीन केमिकल और बायो-बेस्ड स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली India Glycols Ltd (IGL) ने 1:2 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इसके तहत शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया जाएगा.

रिकॉर्ड डेट: 12 अगस्त 2025

Sprayking – 1:2 स्टॉक स्प्लिट

प्रिसीजन ब्रास कंपोनेंट बनाने वाली Sprayking Ltd ने भी 1:2 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का निर्णय लिया है. इसमें फेस वैल्यू 2 रुपये से घटाकर 1 रुपये होगी.

रिकॉर्ड डेट: 12 अगस्त 2025

Algoquant Fintech – 1:2 स्टॉक स्प्लिट + 8:1 बोनस इश्यू

फिनटेक और एल्गोरिथमिक ट्रेडिंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी Algoquant Fintech Ltd निवेशकों को डबल फायदा देने जा रही है.

स्टॉक स्प्लिट: फेस वैल्यू 2 रुपये से घटाकर 1 रुपये

बोनस इश्यू: हर 1 शेयर पर 8 बोनस शेयर

रिकॉर्ड डेट: 18 अगस्त 2025

Dev Information Technology – 1:1 स्टॉक स्प्लिट

आईटी सर्विस और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी Dev Information Technology Ltd अपने शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू से घटाकर 2 रुपये फेस वैल्यू में बांटेगी.

रिकॉर्ड डेट: 21 अगस्त 2025

स्टॉक स्प्लिट क्या है और इसका निवेशकों पर असर?

स्टॉक स्प्लिट में कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे हिस्सों में विभाजित कर देती है. इससे आपके शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन प्रति शेयर कीमत उसी अनुपात में घट जाती है. कंपनी का कुल मार्केट कैप या आपकी कुल निवेश राशि पर कोई असर नहीं होता.

उदाहरण: अगर आपके पास 1 शेयर है जिसकी कीमत 200 रुपये है और कंपनी 1:2 स्प्लिट करती है, तो आपके पास 2 शेयर हो जाएंगे, लेकिन हर शेयर की कीमत 100 रुपये हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- नहीं रुक रही इस पेनी स्टॉक की तेजी, लगातार लग रहा अपर सर्किट, 14 अगस्त को हो सकता है खास फैसला!

रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना जरूरी

स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाने के लिए रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक ट्रेडिंग दिन पहले शेयर खरीदना जरूरी है, क्योंकि T+1 सेटलमेंट साइकल लागू है. स्प्लिट के बाद नए शेयर 2-3 ट्रेडिंग दिनों में डिमैट अकाउंट में आ जाते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.