इन 4 शेयरों में मौका! 5 साल के एवरेज PE से नीचे ट्रेड कर रहे स्टॉक्स, अलग-अलग सेक्टर की हैं कंपनियां

इन 4 शेयरों से आने वाले समय में मौका हो सकता है. ये शेयर अलग-अलग सेक्टर से जुड़े हैं. ये अपने पिछले पांच साल के औसत पीई के मुकाबले कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे होते हैं. ऐसे में इन्हें अंडरवैल्यूड माना जाता है. ऐसे शेयर लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने का मौका दे सकते हैं.

undervalued Stocks Image Credit: Canva

शेयर बाजार में कई बार ऐसे छोटे और मिडकैप शेयर मिल जाते हैं जो अपने पिछले पांच साल के औसत पीई के मुकाबले कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे होते हैं. ऐसे में इन्हें अंडरवैल्यूड माना जाता है. ऐसे शेयर लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने का मौका दे सकते हैं, बशर्ते कंपनी का बिजनेस मजबूत हो. इस समय इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा और इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर के कुछ शेयर अपने 5 साल के औसत पीई से नीचे चल रहे हैं. आइए ऐसे ही कुछ शेयरों पर नजर डालते हैं.

IRB Infrastructure Developers Ltd

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर रोड और हाईवे प्रोजेक्ट्स में काम करने वाली बड़ी कंपनी है. कंपनी का बिजनेस प्रोजेक्ट अवार्ड और टोल कलेक्शन पर काफी हद तक निर्भर करता है.

कंपनी का मार्केट कैप करीब 23,956 करोड़ रुपये है. शेयर का भाव 39.67 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज 40.14 रुपये से कम रहा. फिलहाल शेयर का पीई 27.6 है, जबकि 5 साल का औसत पीई 32.4 रहा है.

Pfizer Ltd

फाइजर लिमिटेड ग्लोबल फार्मा दिग्गज फाइजर की भारतीय कंपनी है. यह वैक्सीन, एंटी इंफेक्टिव और स्पेशलिटी दवाइयों के सेगमेंट में काम करती है. कंपनी की कमाई का रिकॉर्ड मजबूत रहा है और नए प्रोडक्ट लॉन्च से आगे भी ग्रोथ की उम्मीद रहती है.

कंपनी का मार्केट कैप करीब 21,023 करोड़ रुपये है. शेयर 4,595.60 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज 4,723.30 रुपये से नीचे रहा. मौजूदा पीई 31.4 है, जबकि 5 साल का औसत पीई 35.9 रहा है.

Jyoti CNC Automation Ltd

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन देश की बड़ी सीएनसी मशीन बनाने वाली कंपनियों में शामिल है. यह एयरोस्पेस, डिफेंस और इंजीनियरिंग सेक्टर को मशीन सप्लाई करती है. आईपीओ के बाद कंपनी ने अच्छा ग्रोथ दिखाया है और आगे कैपेसिटी बढ़ाने की योजना भी है.

कंपनी का मार्केट कैप करीब 18,202 करोड़ रुपये है. शेयर 800.40 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछला क्लोज 832.50 रुपये था. फिलहाल पीई 61.5 है, जो 5 साल के औसत पीई 84.5 से काफी नीचे है.

HBL Engineering Ltd

HBL इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी सेक्टर की बड़ी कंपनी है. यह बैटरी, रेलवे इलेक्ट्रॉनिक्स और सेफ्टी सिस्टम में मजबूत पकड़ रखती है. रेलवे सिग्नलिंग और डिफेंस से जुड़े ऑर्डर कंपनी के लिए बड़ा सपोर्ट बने हुए हैं.

कंपनी का मार्केट कैप करीब 19,554 करोड़ रुपये है. शेयर 705.45 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज 726.25 रुपये से कम रहा. शेयर का मौजूदा पीई 35.5 है, जबकि 5 साल का औसत पीई 46.3 रहा है.

इसे भी पढ़ें- इन 4 शेयरों पर FII लट्टू, 20% तक बढ़ाई होल्डिंग, बैंकिंग, रिन्यूएबल पावर जैसे सेक्टर से है नाता

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.