3 साल में 2900 फीसदी तक का रिटर्न, अब 52 वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहें ये 4 दमदार स्टॉक्स; फोकस में रखें शेयर
बाजार में तेजी के बीच कई स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब पहुंच गए हैं. NALCO, Asian Paints, PTC Industries और Cupid के शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी जा रही है. NALCO नई खदान और कैपेसिटी एक्सपेंशन पर काम कर रही है, जबकि Asian Paints में मांग सुधर रही है.
52 Week High Stocks: शेयर बाजार में पिछले एक महीने से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं और निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है. मजबूत जीडीपी डेटा और बेहतर बाजार सेंटिमेंट की वजह से कई स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के हाई के बेहद करीब ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे स्टॉक्स निवेशकों का ध्यान तेजी से खींच रहे हैं. यहां हम आपको उन चार कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जो साल की सबसे ऊंची कीमतों के आसपास कारोबार कर रही हैं.
NALCO का स्टॉक हाई के करीब
NALCO भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड एल्यूमिनियम कंपनी है. इसका शेयर बुधवार को 264 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है जो अपने 52 हफ्ते के हाई से सिर्फ 4 फीसदी नीचे है. कंपनी ओडिशा में नई खदान शुरू करने की तैयारी में है जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ेगी. वित्त वर्ष 21 से 25 तक कंपनी की इनकम और मुनाफे में मजबूत ग्रोथ हुई है. कंपनी कर्ज मुक्त है और तेजी से कैपेसिटी एक्सपेंशन पर काम कर रही है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 245 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Asian Paints में तेजी की वापसी
Asian Paints का शेयर भी 52 हफ्ते के हाई से सिर्फ 1.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी दुनिया की टॉप पेंट कंपनियों में शामिल है और घरेलू बाजार में इसकी पकड़ बहुत मजबूत है. सितंबर और अक्टूबर में मांग में सुधार के संकेत मिले हैं. आने वाला शादी का सीजन और संभावित जीएसटी सुधार मांग को और बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने पांच साल में स्थिर ग्रोथ दिखाई है और बैलेंस शीट कर्ज मुक्त है.इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
PTC Industries के शेयर में मजबूती
PTC Industries का शेयर 19 हजार रुपये से ऊपर ट्रेड हो रहा है और यह अपने 52 हफ्ते के हाई से मात्र 1 फीसदी दूर है. कंपनी की सब्सिडियरी ने हाल ही में हनीवेल एयरोस्पेस के साथ लंबा कॉन्ट्रैक्ट किया है जिससे भविष्य की ग्रोथ मजबूत होगी. पांच साल में कंपनी के मुनाफे में 16 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज हुई है. कंपनी अब गुजरात में नई कास्टिंग सुविधा का विस्तार करने जा रही है.इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Cupid का स्टॉक हाई के आसपास
Cupid कंडोम, लुब्रिकेंट और आईवीडी किट बनाने वाली कंपनी है. इसका शेयर 375 रुपये के आसपास है, जो हाई से सिर्फ 1.9 फीसदी नीचे है. कंपनी ने पिछले पांच साल में रेवेन्यू और मुनाफे में लगातार ग्रोथ दिखाई है. पांच साल का औसत ROE और ROCE भी मजबूत रहा है. कंपनी अब एफएमसीजी क्षेत्र में नए उत्पादों के साथ प्रवेश करने की तैयारी में है.इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 2961 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज
क्या हाई पर स्टॉक्स खरीदने चाहिए
कई बार हाई के पास पहुंच रहे स्टॉक्स महंगे लग सकते हैं, लेकिन यह अक्सर मजबूत फंडामेंटल और अच्छे रिजल्ट का संकेत होता है. निवेशकों को सिर्फ हाई देखने के बजाय कंपनी की वैल्यूएशन, ग्रोथ और इंडस्ट्री ट्रेंड का एनालिसिस करना चाहिए. अगर कंपनी की भविष्य की कहानी मजबूती दिखाती है तो ऐसे स्टॉक्स में आगे भी तेजी की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Meesho की असली रैली अभी बाकी, ब्रोकरेज बोला यहां तक जाएगा शेयर प्राइस, कमाई का है मौका
डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज
Meesho की एंट्री से निवेशकों की लगी लॉटरी, शेयर 46% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट, जानें कितना हुआ मुनाफा
