विदेशी निवेशकों के रडार पर ये 6 स्मॉलकैप स्टॉक्स, 19% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; 5 साल में 20651% तक दे चुका है रिटर्न

कुछ छोटी कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों (FII) ने जुलाई-सितंबर 2025 (Q2 FY26) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.ये छह छोटी कंपनियां अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत स्थिति रखती हैं. FII ने इनमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर इनके भविष्य में भरोसा दिखाया है.

FIIs ने इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी Image Credit: Canva/ Money9

6 Smallcap stocks in which FIIs have increased stake: कुछ छोटी कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों (FII) ने जुलाई-सितंबर 2025 (Q2 FY26) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह दर्शाता है कि ये निवेशक इन कंपनियों के भविष्य और उनके बिजनेस मॉडल पर भरोसा कर रहे हैं. जब विदेशी निवेशक ऐसी कंपनियों में पैसा लगाते हैं, तो यह भारतीय निवेशकों के लिए भी एक अच्छा संकेत हो सकता है. आइए, उन छह छोटी कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिनमें FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC) (Gujarat Mineral Development Corpn Ltd)

GMDC साल 1963 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है. यह कंपनी खनन और बिजली प्रोडक्शन का काम करती है. यह लिग्नाइट, बॉक्साइट, फ्लोरस्पार, मैंगनीज, सिलिका सैंड, चूना पत्थर, बेंटोनाइट और बल क्ले जैसे खनिज निकालती है. इनका उपयोग कपड़ा, रसायन, सिरेमिक, बिजली प्रोडक्शन, मेटल और खेती जैसे उद्योगों में होता है. कंपनी थर्मल, विंड और सौर ऊर्जा से बिजली भी बनाती है. FII ने इसमें हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह दिखाता है कि कंपनी का भविष्य मजबूत हो सकता है.

आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Ltd)

आदित्य विजन साल 1999 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय पटना बिहार में है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान बेचती है. यह कंपनी पूरे भारत में अपनी दुकानों के जरिए ग्राहकों तक पहुंचती है. इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग और FII की रुचि इस कंपनी को निवेश के लिए आकर्षक बनाती है.

पावर मेच प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd)

पावर मेच साल 1999 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय हैदराबाद में है. यह कंपनी बिजली और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. यह बिजली सिस्टम के लिए उपकरण लगाने, टेस्टिंग, और रखरखाव का काम करती है. साथ ही, यह सिविल निर्माण और अन्य सेवाएं भी देती है. इन्फ्रास्ट्रक्चर और बिजली क्षेत्र में भारत की बढ़ती जरूरतों के कारण यह कंपनी निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है. FII की बढ़ती हिस्सेदारी भी इसे खास बनाती है.

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Jana Small Finance Bank Ltd)

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक साल 1999 में शुरू हुआ और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है. यह बैंक लोगों और छोटे व्यवसायों को बैंकिंग सेवाएं देता है. यह खाते, जमा, लोन, बीमा, कार्ड, और मोबाइल-इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं देता है. छोटे व्यवसायों और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की बढ़ती मांग के कारण यह बैंक आकर्षक है.

आदित्य बिरला सन लाइफ AMC लिमिटेड (Aditya Birla Sun Life Amc Ltd)

यह कंपनी साल 1994 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई और अहमदाबाद में है. यह एक AMC कंपनी है जो लोगों और संस्थानों को म्यूचुअल फंड और निवेश सलाह देती है. यह इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, और रियल एस्टेट में निवेश करती है. म्यूचुअल फंड और निवेश की बढ़ती लोकप्रियता के कारण यह कंपनी निवेशकों के लिए आकर्षक है. FII की बढ़ती हिस्सेदारी इसका भरोसा बढ़ाती है.

डेटा सोर्स: Groww, Trade Brains

यह भी पढ़ें: BPCL, IOC, HPC समेत कई दिग्गज क्लाइंट से एकमुश्त मिला मेगा ऑर्डर, कंपनी शेयरों पर टूटे निवेशक; 16% की दिखी तेजी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें